ETV Bharat / state

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर क्रांतिकारी कदम उठाए केंद्र: सीएम गहलोत

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:53 PM IST

CM Gehlot targeted BJP
CM Gehlot targeted BJP

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को (CM Gehlot targeted BJP) निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन 2022 खत्म हो रहा है और अभी तक हालात नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम मोदी को राज्यों के साथ मिलकर क्रांतिकारी कदम उठाने होंगे.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार संभवत जनवरी में अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट में सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग-अलग वर्ग के लोगों से संवाद कायम कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने आज किसान वर्ग से बजट पूर्व संवाद किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि किसानों की (Cm Gehlot on Farmers income) आय दोगुनी करने के दावे तब पूरे हो सकते हैं, जब केंद्र सरकार राज्यों के (CM Gehlot targeted BJP) साथ मिलकर क्रांतिकारी कदम उठाए. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जब तक राज्यों के साथ मिलकर काम नहीं करेंगे तब तक किसानों का विकास संभव नहीं है.

किसानों के लिए अलग से बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहला बजट किसानों के लिए पेश किया गया था. अब हर साल किसानों के लिए बजट पेश करेंगे. इस बार हमने हमारा बजट युवाओं के लिए रखा है. गहलोत ने कहा कि किसानों का अगर विकास करना है तो उसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है. आलोचना होती है तो उसे सुनने की क्षमता भी सरकार में होनी चाहिए. हमारी आलोचना का तो हम स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन आलोचनाओं पर कड़े कदम उठाती है.

सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना

पढ़ें. विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे सीएम गहलोत, बोले- अगला बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात केंद्र सरकार ने की थी लेकिन 2022 खत्म होने वाला है, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई ? किसानों की आय दोगुनी करनी है तो उसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि सभी राज्यों के साथ संवाद कायम करें और कुछ ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लें जिससे कि देश के किसानों का विकास हो सके.

Last Updated :Dec 9, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.