ETV Bharat / state

Top @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:08 PM IST

Rajasthan top news today 05 December 2022
Rajasthan top news today 05 December 2022

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

ट्रांसफर और बेटे की सरकारी नौकरी का झांसा दे रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर रोडवेज अधिकारी से 77 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया (Fraud with Roadways officer in Alwar) है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने जैसलमेर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक से ट्रांसफर और बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई बार में ये पैसे लिए थे.

G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में आज सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई.

गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट के शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को (Raju Theth Murder Case) अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में 25 गोलियां लगने की बात सामने आई है. पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

राहुल गांधी को फिर याद आए राम, कहा- BJP और RSS ने भुला दिए 'जय सियाराम व 'हे राम' के नारे

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS ने आज 'जय सियाराम' के नारे से सीता माता को अलग कर (Rahul Gandhi attack on BJP RSS) दिया है. अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

राजस्थान में यहां मामूली गहराई पर ही मिला तांबा और आयरन का भंडार, दौड़ी खुशी की लहर

राजस्थान के भीलवाड़ा में मामूली गहराई पर ही आयरन ओर व कॉपर के भंडार मिलने के संकेत मिले (Iron ore and copper reserve found in Bhilwara) हैं. गत 22 अगस्त से भीलवाड़ा के चांदगढ़ में 3500 मीटर ड्रिलिंग में करीब 100 मीटर गहराई के 35 बोरहोल्स करवाए गए हैं. इस दौरान 3 बोरहोल्स में तांबा व आयरन मिले हैं.

कटारिया बोले-प्रदेश में चल रहा जंगलराज, अंकुश लगाने वाला कोई नहीं, इसलिए हो रहीं सरेआम हत्याएं

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा को चित्तौड़गढ़ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान अपने संबोधन में कटारिया ने कहा (Gulab Chand Kataria targets CM Gehlot) कि राजस्थान में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज चल रहा है. अंकुश लगाने वाले नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि सरेआम हत्याएं हो रही हैं.

कार्तिक भील हत्याकांड : धरने में शामिल होने आ रहे किरोड़ी लाल को पुलिस ने रोका और फिर...

सिरोही में मारपीट के चलते कार्तिक भील की मौत के मामले में परिजन और समाज के लोग सोमवार को (Kartik Bhil murder case) चौथे दिन भी धरने पर बैठे हैं. धरने में शामिल होने सिरोही आ रहे राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. जानिए उसके बाद क्या हुआ...

भारत जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज, राज्यवर्धन बोले- करोड़ों रुपये खर्च कर 50 साल के बच्चे की 5वीं बार हो रही री-लॉन्चिंग

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी ने फिर से तंज किया (Rajyavardhan Singh Rathore Targets Congress) है. राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 50 साल के बच्चे की 5वीं बार री-लॉन्चिंग हो रही है. साथ ही भाजपा को धर्म का कॉपीराइट बताते हुए कांग्रेस को पायरेटेड पार्टी बताया.

Krishnendra Kaur Big Statement : ना मैंने थप्पड़ मारा, ना शराब पी रखी थी...ये सब नदबई विधायक की शह पर हुआ

भरतपुर RAC कांस्टेबल थप्पड़ मामले (RAC Constable Slap Case) को पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने सियासी साजिश करार दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सब उनकी सियासी और पारिवारिक छवि को धूमिल को नदबई विधायक के निशारे पर किया गया है.

कोटा में 11 केवी लाइन की चपेट में आया युवक...गई जान

कोटा के मोरपा गांव में आज करंट लगने से एक युवक की मौत हो (Youth dies due to electrocution) गई. युवक अपनी बहन के घर आया हुआ था. वह छत पर घूम रहा था इस दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.