ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज, राज्यवर्धन बोले- करोड़ों रुपये खर्च कर 50 साल के बच्चे की 5वीं बार हो रही री-लॉन्चिंग

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 5:24 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी ने फिर से तंज किया (Rajyavardhan Singh Rathore Targets Congress) है. राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 50 साल के बच्चे की 5वीं बार री-लॉन्चिंग हो रही है. साथ ही भाजपा को धर्म का कॉपीराइट बताते हुए कांग्रेस को पायरेटेड पार्टी बताया.

Rajyavardhan Singh Rathore Targets Congress
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रेवश कर चुकी है. इसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस यात्रा को राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग बताते हुए उनपर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धर्म की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस पायरेटेड कॉपी है, क्योंकि धर्म का कॉपीराइट तो बीजेपी का है.

50 साल के बच्चे की 5वीं बार री-लॉन्चिंग : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. यह कोई यात्रा नहीं है. यह इमेज रीलॉन्चिंग है, एक 50 साल के बच्चे की. वो भी पांचवी बार. इमेज रीलॉन्चिंग में हजारों, करोड़ों खर्च हो रहे हैं. लेकिन जिस तरह से करप्शन और गुंडागर्दी राजस्थान में बढ़ी है, उसे ठीक करना कॉन्ग्रेस मुनासिब नहीं समझ रही है.

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का तंज...

बड़े अधिकारी बड़ी-बड़ी माइनिंग देख रहे हैं : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के उच्च अधिकारी बड़ी-बड़ी माइनिंग के चक्कर लगा रहे हैं. 2023 का विधानसभा चुनाव नजदीक है, 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है. पूरे देश के अंदर यहीं से पैसा जाना है. इसीलिए कह रहा हूं कि घोटाले संरक्षण के साथ हो रहे हैं. अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनसे गलत काम कराया जा रहा है. पुलिस के भी हाथ बांध दिए गए हैं, एसीबी के हाथ बांध दिए गए हैं. राठौड़ ने कहा कि अधिकारियों के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. बीजेपी उनके साथ हैं. जो अधिकारी सरकार के दबाव में आकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उनके ऊपर बीजेपी की सरकार आने के साथ ही कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की फाइलें बंद की हुई हैं. लेकिन जैसे ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी इन सब फाइलों को फिर से ओपन किया जाएगा.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra : वसुंधरा निर्मित इस स्टेडियम में राहुल करेंगे रात्रि विश्राम, जानें तैयारियों के बारे में

हिंदुत्व का कॉपीराइट बीजेपी का : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस वाले हिंदुत्व की बात (Congress Party pirated version of religion) करते हैं. यह सब ढकोसला है. इनका हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है. धर्म की रक्षा के लिए एक दल और पार्टी है. उनकी फेक पार्टी का समर्थन जनता क्यों करेगी. यह कांग्रेस वाले आज धर्म की जो बात कर रहे हैं यह नकली है. यह पायरेटेड कॉपी हैं. हिंदुत्व का कॉपीराइट भाजपा का है. राठौड़ ने कहा कि इनको कोशिश करने दीजिए, यह भी धर्म के रास्ते हैं इसीलिए हमें खुशी है. लेकिन यह वह लोग हैं जो एंटी हिंदुत्व के लोगों को साथ रखने वाले हैं.

राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में वो लोग हैं जो एंटी हिंदू, एंटी भारत करने के लिए जाने जाते हैं. राठौड़ ने कहा कि इनका परिवार दशकों से किस तरह की राजनीति करता रहा है इससे सब लोग वाकिफ हैं. किस तरह से समाज को अलग-अलग वर्ग में बांटना, दहशत फैलाना यह कांग्रेस की कार्य प्रणाली रही है. उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ तब कश्मीर को अलग करके उसका एक बड़ा भाग चाइना के हवाले कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगा दी गई. इस तरह जम्मू-कश्मीर देश से अलग महसूस करने लगा, ये पूरे देश को पता है. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस दोनों पूरे तरीके से देश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम उनकी योजनाएं घर तक पहुंच रही हैं.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: राहुल ने भंवर जितेन्द्र को थमाया अपना मोबाइल, रमेश मीणा से किया धार्मिक संवाद

घोटालों की सरकार बन गई है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार को (Rajyavardhan Singh Rathore Targets Congress) निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 4 साल में यह सरकार घोटाले की सरकार बन गई है. अवैध खनन संरक्षण में हो रहा है. इनके खानमंत्री अवैध खनन में शामिल हैं. 15 बार पेपर लीक हो चुके हैं. सरकार पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराना चाहती. मुख्यमंत्री की सभा में शिक्षकों ने इस बात को कहा कि पैसे देकर उनके ट्रांसफर हो रहे हैं. यह सब चीजें बताती हैं कि किस तरीके से राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है.

राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से लगातार गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं वह बता रही है कि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हुई है. उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से अपराधियों ने राजस्थान को संरक्षण स्थली बना लिया है. राजस्थान में सिर्फ और सिर्फ करप्शन और गुंडाराज रहा है. राठौड़ ने कहा कि यहां पर तो नेता वर्चस्व की लड़ाई में उलझे हुए हैं और प्रदेश की जनता इस भ्रष्टाचार और माफियाओं के बीच में पिस रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.