ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:57 PM IST

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

सीएम अशोक गहलोत दिल्ली के लिए रवाना, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस में आगे है. इस बीच देर रात जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) में अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के साफ संकेत दे दिए हैं. इस बैठक में गहलोत ने साफ कर दिया कि वह राहुल को मनाने की आखिरी कोशिश करेंगे. अगर वह नहीं राजी हुए तो फिर गहलोत खुद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.

Gehlot on Nomination: गहलोत ने दिए संकेत, बोले- राहुल नहीं माने तो नामांकन में आप सबको आना होगा दिल्ली

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात हुई विधायक दल की बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने का संदेश दिया (Gehlot on Nomination). विधायकों को संबोधित किया और कहा कि वो राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे साथ में अपने लोगों से कहा "मैं थासु दूर कोनी'. बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जानकारी दी.

गहलोत बोले- जादूगर तो मैं हूं, लेकिन ममता बनर्जी पर जादू आपने किया...उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया ये जवाब

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मंगलवार को विधानसभा में हुए सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यंग्यात्मक अंदाज में उनसे पूछ लिया कि जादूगर तो मैं हूं, लेकिन आपने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर ऐसा क्या जादू किया जो उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने अब्सेंट रहने का फैसला लिया. यह राज आप खोल दीजिए. इस पर धनखड़ ने भी लगे हाथों राज से पर्दा उठा दिया.

Shardiya Navratri 2022: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानिए सच्चाई

शारदीय नवरात्र अश्विन मास की प्रतिपदा से शुरू रहा है. 26 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र में देवी की पूजा आराधना की जाएगी (Shardiya Navratri 2022). इस बार शारदीय नवरात्रि सोमवार के दिन शुरू होने के कारण माता का वाहन हाथी होगा. हालांकि आप हमेशा देखेंगे कि देवी की प्रतिमा में हमेशा सिंह ही माता का वाहन होता है. जानिए क्या है पूरी सच्चाई.

Sanjeev Balyan on Lumpy Disease: 'अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार'

केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा (Sanjeev Balyan on Lumpy Disease) कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार तैयार, लेकिन पहले राज्य सरकार घोषित करें.

इस नवरात्रि राजस्थान में मां दुर्गा के इन प्रसिद्ध मंदिरों का करें दर्शन, म‍िलेगा मनोवांछित फल

26 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) को अब महज 6 दिन शेष बचे हैं. इस दौरान समूचे देश में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. वहीं, राजस्थान में भी ऐसे कई मंदिर हैं, जिनको लेकर ये मान्यताएं प्रसिद्ध हैं कि इन मंदिरों में दर्शन मात्र से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

थाने में खुद को आग लगाने वाले राधेश्याम मीणा का कोटा पहुंचा शव, प्रशासन सतर्क

थाने में खुद को आग लगाने वाले राधेश्याम मीणा का शव आज कोटा पहुंच गया (Self Immolation In Police Station ). दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

Ajmer Dusshera Mahotsav: रावण के पुतले को दिया जा रहा मूर्तरूप, कहां होगा दहन? ये तय नहीं

अजमेर में दो साल बाद दशहरा महोत्सव (Ajmer Dusshera Mahotsav) इस बार धूम धाम से मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों को अंतिम रूप भी दिया जाने लगा है. इस बीच एक सवाल का जवाब नगर निगम की आयोजन समिति नहीं ढूंढ पाई है और वो है पुतला दहन के Venue का! क्या है दिक्कत जानते हैं इस रिपोर्ट में.

World alzheimer Day: स्मृतिदोष क्या है! जानिए 21 सितंबर को क्यों मनाया जाता है अल्जाइमर डे?

आज वर्ल्ड अल्जाइमर डे है. तेजी से बढ़ता गंभीर न्यूरोलॉजिकल विकार है अल्जाइमर. 60 साल से अधिक आयु के लोगों में ये समस्या अधिक देखी जाती है. क्या होते हैं इसके लक्षण, कैसे हो पहचान और किन उपायों से लगे इन पर लगाम? विकार से जुड़ी बारीकियों पर जानते हैं जयपुर के एक्स्पर्ट्स की राय और सलाह.

Udaipur Murder Case: NIA ने कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 दिनों की पूछताछ के बाद भेजा जेल

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Udaipur Murder Case) के मुख्य आरोपी रियाज और गौश मोहम्मद को एनआईए की टीम 16 सितंबर को उदयपुर लेकर पहुंची थी. दोनों मुख्य आरोपियों से 4 दिनों की पूछताछ के बाद एनआईए ने मंगलवार को दोनों को अजमेर सिक्योरिटी जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.