Sanjeev Balyan on Lumpy Disease: 'अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार'

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:58 PM IST

Sanjeev Balyan on Lumpy Disease

केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा (Sanjeev Balyan on Lumpy Disease) कि लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार तैयार, लेकिन पहले राज्य सरकार इसकी घोषणा करे.

जयपुर. प्रदेश में लंपी स्किन रोग से गोवंश की मौत पर चल रही सियासत के बीच केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की भी एंट्री (Sanjeev Balyan on Rajasthan Tour) हो गई है. जयपुर पहुंचे बालियान ने बुधवार को मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला (Sanjeev Balyan targets Gehlot Government) बोला. उन्होंने कहा कि यह समय सियासत का नहीं है. यदि लंपी की रोकथाम में गहलोत सरकार फेल है तो उसे स्वीकार करे, केंद्र सरकार हर प्रकार की मदद को तैयार है.

जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार लंपी स्किन रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए तैयार है. लेकिन पहले राज्य सरकार खुद इसे घोषित करे और हमें भेजें. बालियान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं और उनका लंबा राजनीतिक अनुभव है. क्या उन्हें नहीं पता है कि पहले प्रदेश में घोषित होता है और फिर राष्ट्र का नंबर आता है. बालियान ने कहा कि राज्य के अपने संसाधन होते हैं, जिसमें एसडीआरएफ का फंड होता है और उसके बाद एनडीआरएफ का नंबर आता है. गोवंश के लिए यह समय वाकई संकट का है, इसलिए इस पर राजनीति छोड़ सब को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए.

अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार

पढ़ें- Lumpy in Rajasthan : विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन, लंपी को महामारी घोषित करने की उठाई मांग

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज राजस्थान आया हूं तो दौसा में पशुपालकों से भी बात करूंगा और विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी लूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेना चाहिए और जो सहयोग हमसे चाहिए वो हम देंगे. लेकिन मामले को घुमाना नहीं चाहिए क्योंकि यह समय लड़ाई का बिल्कुल नहीं है. राजस्थान में वैक्सीनेशन ड्राइव चलना चाहिए और आइसोलेशन सेंटर भी बनना चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार से धन और वैक्सीनेशन जिसकी भी मदद चाहिए हम देने को तैयार हैं.

पढ़ें- सीएम गहलोत कहें कि उनका खजाना खाली हो गया है, तो हम लंपी रोग राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे: अरुण सिंह

इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि राजस्थान में लंपी डिजीज का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से प्रदेश में करीब 60 हजार गोवंश की मौत हो चुकी है. लाखों गोवंश संक्रमित हो गए हैं. भाजपा का आरोप है कि गोवंश की मौत का आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा है. इस मामले में राजस्थान विधानसभा में भी मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ तो वहीं भाजपा ने सड़क पर भी सरकार को आंदोलन के जरिए घेरा. गहलोत सरकार केंद्र से लगातार इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है.

30 लाख में से 12 लाख वैक्सीन ही लगाई- केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने यह भी कहा कि देश के 15 राज्य लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित हैं, लेकिन सर्वाधिक प्रकोप राजस्थान में है. उन्होंने कहा कि देश में साढ़े 18 लाख पीड़ित गौवंश में से साढ़े 12 लाख राजस्थान में हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में मौजूदा 30 लाख वैक्सीनेशन की डोज में से महज 12 लाख की डोज लग पाई हैं. बालियान के अनुसार राज्य सरकार को 50 लाख या एक करोड़ वैक्सीनेशन भी चाहिए तो केंद्रीय महज 6 घंटे में उपलब्ध करा देगा, लेकिन पशुपालन विभाग राज्य का विषय है. वैक्सीनेशन उपलब्ध केंद्र करा सकता है, लेकिन लगवाने का काम तो राज्य को ही करवाना पड़ेगा.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार पर साधा निशानाः केंद्रीय राज्यमंत्री का बस्सी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने बस्सी के प्रसिद्ध मंदिर नईनाथ धाम पहुंचकर भोले का आर्शिवाद लिया. साथ ही नईनाथ धाम में बलराम आश्रम पर भाजपा नेता व पदाधिकारियों के साथ जनसंवाद किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लपी वायरस को लेकर सरकार को वैक्सीनेशन पर्याप्त मात्रा में देने के बावजूद भी वैक्सीन नहीं लगा पा रही है. ऐसे में राज्य सरकार को किसी भी प्रकार की कमी केंद्र सरकार की तरफ से नहीं छोड़ी गई है. इस दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा आदि मौजूद थे.

केंद्र बजट दे सकता है, क्रियान्वयन राज्य को करना हैः केंद्रीय पशुपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने दौसा के राम मंदिर परिसर में जन सहयोग से चलाई जा रही गौशाला का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाएं देखी इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि उनके द्वारा आयुर्वेदिक इलाज किया जा रहा है. दौसा में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि राजस्थान की सरकार सुबह बजट मांगेगी तो शाम तक बजट उनके पास आ जाएगा. चाहे व्हाट्सएप पर ही सीएम अशोक गहलोत पत्र लिखकर भेज दें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बजट दे सकती है, लेकिन उसका क्रियान्वयन कराना राजस्थान की सरकार का काम है. क्योंकि सारे अधिकारी कर्मचारी उनके अधीन काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की बात कहते हैं लेकिन कभी उन्होंने लंपी को राज्य की आपदा भी घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है और असंक्रमित क्षेत्र में प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीन लगवाकर पशुओं को सुरक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के 15 राज्यों में लंपी के केस सामने आए हैं, वहां केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने लंपी के संक्रमण को रोकने के लिए पशुओं का सड़कों पर होने वाला आवागमन रोकने की बात कही है.

Last Updated :Sep 21, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.