ETV Bharat / state

प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, फर्जी राम के वंशज के आरोप पर बीजेपी को दिया यह चैलेंज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 7:59 PM IST

Congress Candidate Pratap Singh Khachariyawas
प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने राम के वंशज के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया पर चैलेंज दे डाला.

राम के वंशज बयान पर प्रताप सिंह खाचरियवास ने दिया बीजेपी को चैलेंज

जयपुर. शहर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं विद्याधर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने भी बिना सिंबल अपना नामांकन जमा कराया. किशनगंज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सहरिया ने नामांकन भरा. जयपुर में खाचरियावास ने नामांकन के बाद कहा कि हम लोग राम के वंशज हैं. अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो भैरों सिंह शेखावत को फर्जी राम का वंशज बोलकर दिखाएं.

खाचरियावास ने कहा कि हम लोग राम के वंशज हैं और जनकल्याण के रास्ते पर चलते हैं. आज हमें कांग्रेस और बीजेपी से उठकर धर्म का रास्ता चुनना चाहिए. ऐसे लोगों का साथ आम जनता को देना चाहिए जिससे राम राज्य की स्थापना होगी और लोकतंत्र मजबूत होगा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोग वीडियो को तोड़-मोड़कर पेश करते हैं. उन्होंने भगवान राम की आरती भी सुनाई. उन्होंने ऐसे लोगों को भी खरी-खोटी सुनाई जो कहते हैं कि प्रताप सिंह खाचरियावास फर्जी राम के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा वालों में हिम्मत है कि वे ऐसा भैरों सिंह शेखावत के लिए बोलकर दिखाएं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस बड़े दिल वाली पार्टी, जो मुझे बर्दाश्त कर रही, भाजपा को भैरों सिंह के 'भूत' से भी लगता है डर: खा​चरियावास

खाचरियावास ने कहा कि अगली जंग भ्रष्टाचार के लिए होगी. उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई काम हुए हैं. हाई टेंशन लाइन हटाने का काम चल रहा है. इसके लिए करोड़ों का टेंडर भी कर दिया गया है. सिविल लाइन क्षेत्र में कही भी हाई टेंशन लाइन नहीं रहेगी. क्षेत्र में 55 किलोमीटर सीवरेज लाइन भी डाल दी गई है. 500 करोड रुपए की सड़के भी बना दी गई हैं. भाजपा ने मंदिरों में एक भी पैसा नहीं लगाया, लेकिन क्षेत्र के मंदिरों में भी विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं.

सीताराम अग्रवाल ने बिना सिंबल जमा कराया नामांकन: कांग्रेस की ओर से विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. यहां से कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि उनके पास कांग्रेस आलाकमान की तरफ से संदेश आया था. इसलिए उन्होंने शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया है और जल्द ही वे सिंबल भी जमा करा देंगे. पिछली बार भी उन्होंने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.

पढ़ें: Rajasthan Politics : प्रताप सिंह बोले- पुजारी अपने मंदिरों पर रात को लगाएं ताले, क्योंकि भाजपा के 'लोग' घूम रहे हैं

इसके अलावा आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इन 5 सालों में जनता के हित के अच्छे काम किए हैं और जनता भी चाहती है कि सरकार रिपीट हो. बगरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गंगा देवी और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शनिवार को नामांकन भरा. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में बनाए गए 8 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारियों के कार्यालय में अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन जमा कराए.

Congress Candidate filed nomination
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सहरिया ने भरा नामांकन

निर्मला सहरिया ने भरा नामांकन: बारां के किशनगंज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक निर्मला सहरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सहरिया के साथ जिले के मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे. सहरिया वर्तमान में कांग्रेस से विधायक हैं और उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ललित मीणा को 14139 वोटों से हराया था.

पढ़ें: लाडनूं और परबतसर से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, सियासी हमलों पर बोले सचिन पायलट-माफ करो और आगे बढ़ो की लाइन पर चल रहा हूं

हालांकि अभी तक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने किशनगंज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की है. नामांकन प्रस्तुत करने के दौरान साथ में रहे प्रमोद जैन भाया ने प्रत्याशी की घोषणा को लेकर कहा कि पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देशानुसार निर्मला सहरिया के द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया गया है.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और उक्त क्षेत्र की टीएसपी में शामिल कराना यहां का प्रमुख मुद्दा रहा है. रोजगार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व में लोग रोजगार के लिए पलायन कर जाते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जब से नरेगा योजना लागू की है, तब से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल रहा है. क्षेत्र में उद्योग के लिए भी हमने प्रयास किए हैं और आगामी समय में भी मंत्री से मिलकर क्षेत्र में उद्योग लगाने का पूरा प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.