ETV Bharat / state

राजस्थान की उलझी स्थिति को सुलझाने आए हैें रंधावा...हर मुद्दे पर हुई खुलकर बात- रघु शर्मा

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 4:38 PM IST

राजस्थान के पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा ने (Political crisis of Rajasthan) शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रंधावा से प्रदेश में पार्टी की मौजूदा सियासी हालात व आपसी खींचतान समेत अन्य अहम मुद्दों पर बात की और उन्हें अपना फीडबैक दिया.

Political crisis of Rajasthan
Political crisis of Rajasthan

राजस्थान के पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से शुक्रवार (Raghu Sharma met Sukhjinder Singh Randhawa) को मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा भी शामिल रहे. जिन्होंने रंधावा से मिलकर उन्हें अपना फीडबैक दिया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए रघु शर्मा ने (openly talk about every problem) कहा कि राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता को आलाकमान और संगठन के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए, क्योंकि व्यक्तिगत निष्ठा से पार्टी नहीं चलती. उन्होंने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कहा कि ऐसी बातें कैमरे पर नहीं होती है, लेकिन वन टू वन चर्चा में हर तरीके की बात होती है.

शर्मा ने कहा कि वो 40 साल से कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. साथ ही आलाकमान के प्रति हमेशा लॉयल रहे हैं और जो आलाकमान कहता है वो उसे मानते हैं. उन्होंने कहा कि उनका (Political boom in Rajasthan) स्टैंड क्लियर है. उनका नेता एक है और जो पार्टी आलाकमान फैसला करती है वो उसी के साथ खड़े रहेंगे. शर्मा ने आगे कहा कि वो पार्टी के वफादार हैं और 25 सितंबर को मुख्य सचेतक की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक में भी शामिल होने के लिए सीएम आवास गए थे. जहां वो रात दो बजे तक ठहरे भी थे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan politics: पायलट-गहलोत विवाद पर बोले रंधावा, समस्या का जल्द होगा निपटारा, अभी संगठनात्मक नियुक्तियों पर ध्यान

वहीं, विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि वो किसी के लिए टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन हाईकमान सब देख रहा है. हर आदमी से यही उम्मीद है कि वो आलाकमान के प्रति (Raghu Sharma met Sukhjinder Singh Randhawa) वफादारी दिखाएं. संगठन के प्रति निष्ठा रखें, क्योंकि व्यक्तिगत निष्ठा से पार्टी नहीं चलती है.

शर्मा ने कहा कि रंधावा सुलझे व अनुभवी इंसान हैं. साथ (Congress hopes from Randhawa) ही पार्टी के कमिटेड नेता हैं. जिनसे प्रदेश की सियासत को लेकर उनकी बातचीत हुई है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वो प्रदेश की उलझी सियासी परिस्थितियों को बहुत जल्द सुलझा लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस एकजुट रहेगी तो भाजपा हमें राजस्थान में पराजित नहीं कर सकेगी.

Last Updated :Dec 30, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.