ETV Bharat / state

राजस्थान में सियासी संकट खत्म, चुनाव तक अब कांग्रेस और राहुल गांधी की ही चलेगी बात: खाचरियावास

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 8:11 PM IST

Khachariyawas on Rajasthan political crisis
Khachariyawas on Rajasthan political crisis

राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि (Khachariyawas on Rajasthan political crisis) राजस्थान में कोई सियासी संकट नहीं है. चुनाव तक अब केवल कांग्रेस और राहुल गांधी की ही बात चलेगी.

खाचरियावास का बड़ा बयान

जयपुर. प्रदेश में अब कोई सियासी संकट नहीं है, सब खत्म (Khachariyawas on Rajasthan political crisis) हो गया. अब चुनाव तक सिर्फ कांग्रेस और राहुल गांधी की ही बात चलेगी. ये कहना है राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का. खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी का पग फेरा राजस्थान के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है. असल में राहुल गांधी के आते ही सरदार शहर का उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश का चुनाव कांग्रेस ने जीता है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में सामूहिक नेतृत्व होता है, इस प्रकार की कोई फालतू बातें फिलहाल पार्टी में नहीं है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में (Khachariyawas press conference) कहा कि जनता को मोदी सरकार के 8 साल और गहलोत सरकार के 4 साल के काम की तुलना करनी चाहिए. बीजेपी के लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं. बेरोजगारी महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष केंद्र सरकार के 8 वर्ष से 100 गुना अच्छे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लागू करके देश को बर्बाद कर दिया. आटा, दाल, चावल, दही, छाछ, मुरमुरे, मखाने, शिक्षा, मेडिकल, कपड़े, जूते पर केंद्र सरकार ने पहली बार टैक्स लगाया.

पढ़ें. खाचरियावास का दावा: बीजेपी की जन आक्रोश रैली में खाली रही कुर्सियां, पार्टी नहीं जुटा पाई भीड़

सावन के महीने में आटे पर टैक्स और इसके बाद पराठे पर 18 फीसदी टैक्स लगा कर केंद्र की बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि उसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों से कोई लेना देना नहीं है. केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के 11 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए. देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल बहुत सस्ता होकर $71 प्रति बैरल पर आ गया, फिर भी पेट्रोल-डीजल 100 रुपए के पार बिक रहा है, ये जनता की पीठ में खंजर के समान है.

राहुल की पद यात्रा शुभ
खाचरियावास ने राहुल गांधी की पदयात्रा को शुभ बताया (Khachariyawas on Rahul Gandhi) है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लाखों लोग राहुल गांधी की यात्रा में साथ चल रहे हैं, जोरदार स्वागत हो रहा है. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के रथों के जनता पहिया निकाल कर ले गई. जनाक्रोश यात्रा पूरी तरह से फेल हो गई. सरदार शहर में बीजेपी का घमंड जनता ने तोड़ दिया. भाजपा बुरी तरह से चुनाव हार गई. दूसरी तरफ राहुल गांधी की यात्रा में लाखों लोग रोजाना अपने पांव में पहिए लगाकर राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि आने वाले 2023 के चुनाव में कांग्रेस राजस्थान जीतेगी और 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी.

पढ़ें. Jodhpur Cylinder Blast: खाचरियावास बोले-सिलेंडर से गैस लीक की जिम्मेदारी कंपनियों की, गैस गोदामों का होगा निरीक्षण

इंडियन ऑयल और एचपीसीएल पर भड़के
इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जोधपुर के शेरगढ़ में सिलेंडर फटने से हुए हादसे को लेकर कहा कि इंडियन ऑयल और एचपीसीएल कंपनी के सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है. कंपनियां जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, इनको जवाब देना पड़ेगा. सरकार इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. गुड़गांव से कंपनियों को पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करनी होगी. साथ बैठकर आर्थिक मदद का पैकेज तय किया जाएगा.सरकार ने हादसे में पीड़ित परिवारों को 7 लाख की सहायता राशि दी है, जरूरत पड़ने पर विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया जाएगा.

पढ़ें. हेरिटेज निगम की कमेटियों का मसला गर्माता देख दो अलग-अलग धुरी वाले मंत्रियों ने की आपस में मुलाकात

इस दौरान खाचरियावास ने राजस्थान सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थियों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बना कर जन कल्याण और विकास के रास्ते पर प्रदेश को नंबर वन बनाया है. यही कारण है कि राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवाई पूरी तरह से मुफ्त है. प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री है. उन्होंने कहा कि विधायकों को सांसदों के बराबर प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए का बजट, एक करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 1500 रुपए, 1200 रूपए और 700 रुपए बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन, 50 यूनिट बिजली फ्री करने से प्रदेश के 36 लाख घरों में बिजली का जीरो बिल आता है. 7 लाख किसानों के घरों में जीरो बिल आता है.

किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की सहायता सरकार अलग से देती है. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में पचपदरा में रिफाइनरी के जरिए लाखों लोगों के रोजगार की व्यवस्था, इन्वेस्ट राजस्थान में लाखों करोड़ के निवेश, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चों का नामांकन, सरकारी स्कूल के बच्चों को दो यूनिफार्म और सिलाई फ्री दी है. बजट में किसी तरह के नए टैक्स का राजस्थान सरकार ने प्रावधान नहीं किया.

Last Updated :Dec 18, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.