जयपुर. प्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश रैली की शुरुआत करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने इस जन आक्रोश रैली की शुरुआत की. भाजपा की इस जनाक्रोश रैली को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि दावे किए गए थे कि 10000 लोग इस रैली में पहुंचेंगे, लेकिन अधिकतर कुर्सियां खाली रह (Khachariyawas targets Jan Aakrosh Yatra of BJP) गई.
गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर पहुंचे थे. भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा था कि करीब 10000 लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे. लेकिन अधिकतर कुर्सियां खाली रह गई. खाचरियावास ने कहा कि मेरे पास जो फोटो आई है, उससे यह बात साफ हो गई है कि बीजेपी के नेता, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद जयपुर में भीड़ नहीं जुटा पाए. खाचरियावास ने दावा किया कि बीजेपी कि इस रैली में महज 150 से 200 लोग ही पहुंचे.
पढ़ें: राजस्थान में गरजे नड्डा, कहा- वादा पूरा करना तो छोड़िए...कांग्रेस ने केवल योजनाओं के नाम बदले
खाचरियावास का कहना है कि कुर्सियां इसलिए खाली रहीं क्योंकि जयपुर की जनता का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आमजन को त्रस्त कर दिया है. आज केंद्र की मोदी सरकार ने आटे, दाल, चावल जैसी वस्तुओं पर भी टैक्स लगा दिया है. जिसके कारण आमजन की कमर टूट गई है. खाचरियावास ने कहा कि सरदारशहर में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त होगी. क्योंकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जनता से किए हुए लगभग 90 फीसदी से अधिक वादे पूरे किए हैं. खाचरियावास ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यक्रम में मंच पर बैठने के लिए बीजेपी के नेताओं में होड़ मची रही.
पढ़ें: राजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा
खाचरियावास ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में सबसे महंगी बिजली मध्यप्रदेश में दी जा रही है. सबसे अधिक महंगा पेट्रोल और डीजल मध्यप्रदेश में दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में पेट्रोल पर टैक्स उतना ही है जितना 2014 में बीजेपी की सरकार ने लगाया था. यदि किसी ने टैक्स बढ़ाया है तो केंद्र की भाजपा सरकार ने. उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब क्रूड ऑयल लगभग 130 डॉलर प्रति बैरल था. लेकिन फिर भी 60 रुपए लीटर पेट्रोल दिया जा रहा था. लेकिन आज क्रूड ऑयल के दाम 81 डॉलर प्रति बैरल हैं, तब भी महंगे भाव में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जा रहा है.