ETV Bharat / state

Jaipur Mobile Thief: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:06 PM IST

Police busted interstate mobile thief gang
पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश

राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल और एक दिल्ली नंबर की कार बरामद की है.

जयपुर. पिंक सिटी जयपुर में बढ़ती मोबाइल स्नेचिंग और चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर ईस्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर की बजाज नगर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गैंग के शातिर अपराधी गाड़ी टच होने का बहाना करके लोगों के मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. शनिवार को पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन शातिर बदमाश आदिल, रिजवान और यूसुफ को गिरफ्तार किया है. शहर में वारदातों के खुलासे में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र के जरिए इन बदमाशों का पीछा किया और अहमदाबाद से आते समय बीछीवाड़ा हाईवे डूंगरपुर से दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर लुटेरे, 20 मोबाइल और बाइक बरामद

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा के मुताबिक गिरफ्त में आई इस गैंग में शामिल बदमाश राह चलते लोगों की गाड़ी टच होने का बहाना बनाकर विवाद खड़ा करते थे और देखते ही देखते गैंग का एक बदमाश मोबाइल चोरी करके फरार हो जाता था. बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम के सदस्यों ने दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की कार को चिन्हित किया गया.

इसके बाद खुफिया तंत्रों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना एकत्रित करके गिरोह के तीन आरोपियों को अहमदाबाद से आते समय घेराबंदी करके बिछीवाड़ा हाईवे डूंगरपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनको नाकाब पहनाया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन और वारदातों में प्रयुक्त एक दिल्ली नंबर की कार भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान और कई खुलासे सामने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.