ETV Bharat / entertainment

'खतरों के खिलाड़ी 14' शुरू होने से पहले ही इस कंटेस्टेंट से डरीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- मुझे कॉन्ट्रोवर्सी... - Khatron Ke Khiladi 14

author img

By IANS

Published : May 18, 2024, 6:35 PM IST

Khatron Ke Khiladi 14: 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे अब अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाली हैं. इसके पहले ही उन्हें शो के एक कंटेस्टेंट से खौफ हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की.

Shilpa Shinde
शिल्पा शिंदे (Instagram)

मुंबई: 'भाभीजी घर पर हैं' में अपने किरदार के चलते लोकप्रियता हासिल करने वाली शिल्पा बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी हैं. वहीं अब वे स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली हैं. उसके पहले ही उन्होंने शो के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. शिल्पा ने कहा, 'मैं शो के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैंने वो सीजन देखा है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया और भले ही वह विनर न रहीं हो, लेकिन वो सीजन उनके नाम से ही जाना जाता है.'

इस कंटेस्टेंट से शिल्पा को लगता है डर

शिल्पा ने आगे बताया कि उन्हें हर किसी से डर लगता है, लेकिन कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस मुझे सच में डराती है. शिल्पा ने कहा, 'वह एक अच्छी कंटेस्टेंट हैं. स्टंट से ज्यादा मुझे कंटेस्टेंट से डर लगता है'. फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग इस साल रोमानिया में की जा रही है. शिल्पा के अलावा अन्य कंटेस्टेंट में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, असीम रियाज, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं. यह जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा.

शो के लिए चल रही जबरदस्त तैयारी

शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं. भगवान से प्रार्थना है, कोई कंट्रोवर्सी न हो. मेरी रियल पर्सनालिटी हैं, इसमें कोई फिल्टर नहीं है. इसलिए मैं शो में उतनी ही रियल रहूंगी, जितनी अपनी लाइफ में हूं.' शो के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ठीक से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हमें वहां अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं. साथ ही मेरा मानना है कि अगर आप दिमागी तौर पर मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं. इसलिए मैं खुद को दिमागी तौर पर मजबूत बना रही हूं.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.