कांग्रेस कैंपेन कमेटी की मीटिंग में सीएम गहलोत और मंत्री चांदना के बीच कहासुनी, BJP परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस की ERCP यात्रा

कांग्रेस कैंपेन कमेटी की मीटिंग में सीएम गहलोत और मंत्री चांदना के बीच कहासुनी, BJP परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस की ERCP यात्रा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री अशोक चांदना के बीच कांग्रेस कैंपेन कमेटी की मीटिंग के दौरान कहासुनी हो गई. उसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि ऐसे मंत्रियों को नोटिस दिया जाना चाहिए.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की कैंपेन कमेटी की पहली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने पर नाराज हो गए. मुख्यमंत्री गहलोत ने चांदना से नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री होकर धरने पर क्यों बैठे हों? इस पर अशोक चांदना ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कह दिया कि जब काम धरने प्रदर्शन से ही होते हैं तो फिर हम क्या करें? इस पर गहलोत फिर नाराज हो गए और कहा कि अगर कोई दिक्कत थी तो मेरी जानकारी में लाना चाहिए था. तो चंदन ने फिर कह दिया की एक ट्रांसफार्मर के लिए मुख्यमंत्री को कहना पड़े तो मंत्री होने का क्या मतलब? ऐसे मंत्री पद का कोई मतलब नहीं अपना मंत्री पद आप रख लो.
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि इस तरह अपनी ही सरकार के खिलाफ कोई मंत्री धरना दे तो उसे संगठन नोटिस दे. हालांकि चांदना और गहलोत के बीच जब आपस में बहस चल रही थी तो स्पीकर सीपी जोशी बीच बचाव करते नजर आए. उन्होंने ही चांदना को चुप रहने की हिदायत दी.
ईआरसीपी पर कांग्रेस निकलेगी 5 दिन यात्रा पर : उधर कैंपेन कमिटी में यह तय हुआ है कि कांग्रेस पार्टी भी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के जवाब में पूर्वी राजस्थान कैनल परियोजना को लेकर यात्रा निकलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी से प्रभावित 13 जिलों में कांग्रेस पार्टी यात्रा निकलेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस लोगों को बताएगी की केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं घोषित कर रही है इससे नुकसान आम जनता को हो रहा है.
