ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra in Sirohi : कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के चेहरे पर कालिख पोतने का कार्य किया- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:37 PM IST

Union  Minister Gajendra Singh Shekhawat
मंत्री ऊंट की सवारी करते हुए

आज सिरोही में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया के सामने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला. साथ ही कहा कि राजस्थान की सरकार सदी की भ्रष्टतम सरकार है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

सिरोही. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार को सिरोही जिले में रही. जहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिँह शेखवात ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले 57 महीने से प्रदेश में अब तक की सबसे नाकारा सरकार है. उसी भ्रष्टाचारी सरकार का परिवर्तन के लिए प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. साथ ही डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए निकाली जा रही हैं. प्रदेश में 4 परिवर्तन यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जा रही हैं. इसको प्रदेश में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. यह निश्चित ही बड़े परिवर्तन का आगाज हैं.

मंत्री ने कहा कि सात दिन पूर्व हजारों लोगों की उपस्थिति में रामदेवरा से यह यात्रा शुरू हुई थी. बीते सात दिन में 1050 किलोमीटर यात्रा हुई और 45 सभाएं आयोजित की गई. जनता वर्तमान सरकार से परेशान है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसानो को किया वादा पूरा नहीं करने पर किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं. इस सरकार में बिजली का प्रबंधन सही नहीं करने से किसानों की फसल खराब और बर्बाद हो गई. फसल बीमा का लाभ किसानों को सरकार की नीतियों के कारण नहीं मिल रहा है. अराजक सरकार के कारण पेपर लीक हुए जिससे लाखों युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

पढ़ें भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची बीकानेर, मंत्री धारीवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बिगड़े बोल

मंत्री शेखावत ने कहा कि सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ आरोप लगाए हैं. संयम लोढ़ा ने विधानसभा में मंत्री शांतिलाल धारीवाल के खिलाफ आरोप लगाए थे. राजस्थान के विधायकों में होड़ मची है सरकार के मंत्री बिजली नहीं देने के कारण धरने और प्रदर्शन कर रहे हैं. सोचिये विधायकों की कोई सुनने वाला नहीं है तो आमजन का क्या हाल होगा. सरकार ने मिड डे मिल में घोटाला किया. अन्नपूर्णा के हजारों किट बांटे जो टेस्ट में मिलावटी पाए गए. योजना में 1 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रविवार को प्रियंका गांधी राजस्थान में थी ठीक उससे एक दिन पहले भीलवाड़ा में महिला के साथ गैंगरेप हुआ और निवस्त्र किया गया. दुर्भाग्य है कि सरकार ने अपनी विफलता बचाने के लिए महिला पर ही झूठा आरोप लगा दिया और घटना को ही गलत बताया. जब सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना होने लगी तो पुलिस अधिकारियो ने अपने बयान बदले. राजस्थान में रोजाना 19 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज हो रहे हैं. राजस्थान में दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था है. वर्तमान सरकार ने राजस्थान के मुख पर कालीख पोतने का कार्य किया गया. साथ ही प्रदेश में तुष्टिकरण कर सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया जिससे उनके हौसले बढे. उनके हौसले इतने बढ़े है कि उदयपुर में युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया.

पढ़ें भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल

मंत्री ने स्प्षट कहा कि राजस्थान में ऐसे हालात कभी नहीं रहे. इस बार भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिरोही में दो तरह के कानून हैं एक नेताजी के चहेते का कानून और एक गरीब के लिए कानून नेताजी के पुत्र का थाने में फोन जाता हैं और बजरी से भरे ट्रैक्टर छूट जाता है. माउंट आबू ने रिपेयरिंग के नाम पर सरकार के चहेतों को तीन मंजिला ईमारत बनाने की छूट मिली हुई हैं इसमें सरकार की मिलीभगत हैं. सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वोट को हथियाने के लिए ओपीएस का शिगुफा छोड़ा है. बता दें कि शहर में परिवर्तन यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए. वहीं मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी ट्रैक्टर चलाकर यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के गोयली चौराहे पहुंचने पर देवासी समाज की ओर से स्वागत किया गया और केंद्रीय मंत्री और पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ऊंट पर बैठकर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सांसद देवजी पटेल, पीपी चौधरी, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 11, 2023, 3:37 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.