ETV Bharat / state

74th Republic Day: बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने फहराया झंडा, एक-दूसरे पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 1:21 PM IST

74th Republic Day 2023
कांग्रेस-बीजेपी ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर करीब 70 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार झंडा फहराया गया. भाजपा की ओर से गुलाबचंद कटारिया और कांग्रेस की ओर से गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया.

कांग्रेस बनाम बीजेपी, सुनिए किसने क्या कहा

जयपुर. राजधानी में पुरानी परंपरा के अनुसार बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने झंडा फहराया किया. बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण करने की परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है. सत्तारूढ़ पार्टी पूर्व मुखी होकर झंडारोहण करती है. वहीं, विपक्ष दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण करती है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे संविधान के मुताबिक मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के साथ संविधान की पालना करते हुए हम विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे पास में बहुत लंबा और शानदार इतिहास है. अच्छा संविधान है. सब लोग मिलकर प्रगति कर रहे हैं.

देश में डर और नफरत का माहौल: गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जो सरकार बनी थी. वह आज सविधान की अवहेलना कर रही है. संविधान को तोड़ने का काम किया जा रहा है. संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. यह हम सब के लिए चिंता का विषय है. आज जो संविधानिक संस्थाएं हैं उनके ऊपर खतरा मंडराने लग गया है. उनह्नों कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी को 3,800 किलोमीटर की यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाला. यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है कि आज देश में डर और नफरत का माहौल है.

74th Republic Day 2023
डोटासरा ने फहराया झंडा

केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. महंगाई को कम करने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. लोगों के संविधान के मुताबिक बोलने के अधिकार को छीना जा रहा है, जो किसान हम सबका पेट पालता है. उसके ऊपर काले कानून थोपे जा रहे हैं. जो संवैधानिक संस्थाएं देश की प्रगति और कानून के राज के लिए बनी हुई है, उनका अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सत्ता के लालच में दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी, इनकम, टैक्स और सीबीआई जैसी संस्थाओं को केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी के अनुसार चला रही है.

बड़ी चौपड़ पर बीजेपी ने भी झंडारोहण किया: बड़ी चौपड़ पर बीजेपी की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने झंडा फहराया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहा, कांग्रेस ने पहले तो भारत जोड़ो का पाखंड किया. राहुल गांधी के नाना ने देश को तोड़ने का काम किया था. राहुल गांधी भारत जोड़ो के सियासी जुमले के साथ निकले. इससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ. भारत तो पहले से ही सामाजिक और राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ था. भारत को जोड़ने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया.

74th Republic Day 2023
सतीश पूनिया ने फहराया झंडा

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, गणतंत्र दिवस के पवित्र अवसर पर भी राजनीति खेल और तमाशा करते हैं, जिनको राज करने का 60 साल का अनुभव मिला हो, उन्होंने देश को जो कुछ दिया है, वह दुनिया जानती है, देश जानता है. उनके कर्मों के कारण से ही देश की जनता ने नाराज होकर एक कोने में घुसेड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी अभिमान नहीं जा रहा है.

पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

70 सालों से चली आ रही है ये परंपरा: बड़ी चौपड़ पर पुरानी परंपरा के अनुसार, हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया जाता है. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल परंपरा अनुसार झंडारोहण करते हैं. करीब 70 सालों से यह परंपरा चली आ रही है. ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. इस बार स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

Last Updated :Jan 26, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.