ETV Bharat / state

धौलपुरः पहिए का एक्सल निकलने से ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:24 PM IST

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, Driver dies due to tractor overturning
पहिए का एक्सल निकलने से ट्रैक्टर पलटा

धौलपुर के बाड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां अचानक ट्रैक्टर के पहिए का एक्सल निकलने से ट्रैक्टर पलट गया और इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 11B पर ट्रैक्टर के आगे के पहिए का एक्सल निकलने से बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया. ऐसे में इस हादसे में 30 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.

पहिए का एक्सल निकलने से ट्रैक्टर पलटा

दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल ही लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मायना किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.

वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के गांव निनोखर निवासी 30 वर्षीय हरिओम ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बाड़ी क्षेत्र के गांव बिजौली में पशुओं के लिए करव लेने जा रहा था. युवक ट्रैक्टर को खुद चलाकर ले जा रहा था. ट्रैक्टर चलाते समय एनएच 11बीं पर नयापुरा गांव के पास ट्रैक्टर के अगले पहिया का एक्सल निकल गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे चालक हरिओम दब गया.

पढ़ेंः सोशल साइट्स पर महिलाओं के प्रति अश्लील भाषा में लिखने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, महिला पार्षद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक हरिओम के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 11बीं पर ट्रैक्टर के आगे के पहिए का एक्सल निकलने से बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया।और 30 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और तत्काल ही लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मायना किया। और मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया। तथा घटना से पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया। और वही युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।Body:जानकारी के मुताबिक धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के गांव निनोखर निवासी 30 वर्षीय हरिओम पुत्र प्रकाश चंद्र कुशवाह ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बाड़ी क्षेत्र के गांव बिजौली में पशुओं के लिए करव लेने जा रहा था। युवक ट्रैक्टर को खुद चलाकर ले जा रहा था। ट्रैक्टर चलाते समय एनएच 11बीं पर नयापुरा गांव के पास ट्रैक्टर के अगले पहिया का एक्सल निकल गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। और ट्रैक्टर के नीचे चालक हरिओम दब गया। हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। और वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। और साथ ही पुलिस ने युवक का शव कब्जे कर घटना से परिजनों को अवगत कराया। जैसे ही परिजनों को युवक की मौत की खबर हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
Byte-1 परिजन बहादुर सिंह कुशवाह (मृतक का चचेरा भाई)।
Byte-2 हेड कांस्टेबल होरी लाल मीणा (सदर थाना बाड़ी)।Conclusion:और वही पुलिस ने बताया कि मृतक हरिओम के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.