ETV Bharat / state

Cash Seizure in Dholpur : धौलपुर में दो वाहनों से 30.50 लाख रुपए कैश बरामद, आयकर टीम कर रही है जांच पड़ताल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:37 PM IST

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहनों से 30 लाख 50 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को डिटेन किया है.

धौलपुर में कार से 28 लाख रुपए कैश बरामद
धौलपुर में कार से 28 लाख रुपए कैश बरामद

धौलपुर में गाड़ी से 28 लाख रुपए कैश बरामद

धौलपुर. धौलपुर पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो वाहनों से 30 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान जहां एक गाड़ी से 28 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. वहीं, गुरुवार शाम को सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए एक कार से 2.50 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में दोनों वाहन चालकों को डिटेन किया है. आयकर विभाग की टीम को सूचित कर मौके पर बुला लिया गया है.

गाड़ी में बैग से मिले 28 लाख रुपएः सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब, हथियार एवं अवैध राशि पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भय मुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में निहालगंज थाना क्षेत्र में ओंडेला रोड पर पुलिस चौकी के पास अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से नाकाबंदी कराई गई थी.

पढ़ें Cash Seized from Car : राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में मिले इतने कैश

बीती रात को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक पजेरा गाड़ी ओंडेला गांव की तरफ से आती हुई दिखी. पुलिस टीम ने बैरिकेड लगाकर गाड़ी को रोका. सीओ ने बताया पुलिस की ओर से बारीकी से गाड़ी की तलाशी ली गई. गाड़ी के अंदर रखे बेग से पुलिस ने 28 लाख रुपए की राशि बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि चालक बरामद की गई 28 लाख रुपए कैश के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया भरतपुर से आयकर विभाग की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया अभी तक बरामद की गई राशि के संबंध में हिरासत में लिए गए चालक एवं उसके परिजनों की ओर से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. सीओ सांखला ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का सघन नाकाबंदी अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ें राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर NCB की कार्रवाई, कार से 30 लाख कैश जब्त, चालक डिटेन

कार से 2.50 लाख रुपए बरामदः शाम को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर एक कार से पुलिस ने 2.50 लाख रुपए बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कार मालिक को राउंडअप किया है. सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया शाम को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ग्वालियर की तरफ से आ रही कार को पकड़ा है. कार से पुलिस ने ढाई लाख रुपए नकद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि कार मालिक नकदी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर रुपए जब्त करते हुए उसे राउंडअब किया गया है.

बता दें कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर धौलपुर जिला पुलिस काफी अलर्ट है. धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा से लगे होने की वजह से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आज गुरुवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुद नाकाबंदी कराने पहुंचे. हाईवे पर वाहनों की सघन तलाशी ली गई. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया 25 नवंबर 2023 को सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बदमाश एवं अपराधी किस्म के लोगों के प्रवेश होने की संभावना बनी रहती है इसलिए नाकाबंदी की जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:37 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.