ETV Bharat / bharat

राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर NCB की कार्रवाई, कार से 30 लाख कैश जब्त, चालक डिटेन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:12 PM IST

राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर चित्तौड़गढ़ में पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए नकद समेत एक युवक को डिटेन किया है. युवक मध्य प्रदेश का निवासी है.

30 Lakh cash seized from a car
30 Lakh cash seized from a car

चित्तौड़गढ़. राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर चित्तौड़गढ़ की कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 30 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. इसके साथ ही टीम ने कार चालक को भी डिटेन किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी के लिए एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में उक्त कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि एएसआई सुरज कुमार मय जाप्ता जलिया चेक पोस्ट पर मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए एनसीबी जोधपुर के साथ संयुक्त नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान नीमच एमपी की तरफ से एक कार आई, जिसे पुलिस ने रुकवाया. कार की तलाशी लेने पर बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक का थैला पड़ा मिला. पूछने पर कार चालक जिग्नेशभाई कोठिया ने थैले में पैसा होना बताया. थैले को पुलिस ने कब्जे में लेकर खोलकर देखा तो अंदर 500, 200, 100, 50 रुपए के नोट पाए गए.

पढ़ें. Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार

एमपी का रहने वाला युवक डिटेन : पूछताछ करने पर कार चालक गुजरात के वडल पुलिस थाना तालुका जिला जुनागढ़ हाल मध्यप्रदेश के मउ रोड नीमच निवासी 36 वर्षीय कोठिया जिग्नेशभाई पुत्र प्रवीणभाई पटेल उक्त नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने कार से 30 लाख रुपए जब्त करते हुए युवक को डिटेन किया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.