उदयपुर. राजस्थान पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने बुधवार रात को उदयपुर में नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपए की नकदी एक गाड़ी से बरामद की है. दरअसल उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रताप नगर चौराहे पर एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक थोड़ा सकपका गया. उसके बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी का डिग्गी खुलावाया तो उसमें एक कार्टून रखा हुआ था. जिससे पुलिस की शंका थोड़ी गहरी हो गई और फिर पुलिस ने कार्टून की तलाशी ली तो कार्टून में पुलिस को लाखों रुपए मिले. बता दें बुधवार के दिन ही पुलिस को मध्य प्रदेश व राजस्थान की सीमा पर एक कार से 30 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे.
कार्टून में मिले 60 लाख रुपए : पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान कार के अंदर रखे एक कार्टून में 60 लाख रुपए मिले. यह रुपए कागज के बॉक्स में छुपा कर ले जाया जा रहे थे. जिनमें 500-500 के बंडल थे. 500 के नोट की 118 गड्डी और 200 रुपए के नोट की 5 गड्डी बरामद हुए हैं. प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रात 8 बजे से 9:30 बजे तक आकस्मिक नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस ने 250 से ज्यादा वाहनों की तलाशी ली.
पढ़ें राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर NCB की कार्रवाई, कार से 30 लाख कैश जब्त, चालक डिटेन
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई. नाकाबंदी के दौरान एक कार को चेक किया तो वाहन की डिग्गी में एक संदिग्ध कागज का कार्टुन मिला जिस पर टेप लगी हुई थी. वाहन चालक को कार्टुन के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिसके बाद कार्टुन को खुलवाकर तलाशी ली गई. तो उसमें 500 रूपए के नोटों की 118 गड्डी 200 रुपए के नोटों की 5 गड्डी थी. कुल मिलाकर 60 लाख रुपए नकद मिले हैं. वाहन मालिक विशाल मेहता से रुपयों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई. उससे पूछा गया कि रुपए कहां से लाया लेकिन इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिस पर 60 लाख रुपयों का जब्त किया गया. वहीं राशि कहां से लाई जा रही थी एवं कहा ले जाई जा रही थी. इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें Chittorgarh police Action : लग्जरी कार से जब्त किए हवाला के 2.60 करोड़ रुपए, दो हिरासत में