ETV Bharat / state

Dholpur Hanuman Jayanti: पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, गुरुवार को ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:26 PM IST

dholpur hanuman jayanti
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, गुरुवार को ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

राजस्थान के धौलपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है. 6 अप्रैल को होने वाले इस पर्व के मद्देनजर बुधवार को जिला पुलिस ने शोभा यात्रा मार्ग पर फ्लैग मार्च किया. गुरुवार को ड्रोन कैमरों से भी यात्रा की निगरानी की जाएगी.

धौलपुर. हनुमान जयंती पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन ने जिला मुख्यालय समेत कस्बे और शहरी क्षेत्र में बुधवार को फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने हनुमान जयंती पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की है. जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गईः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शोभायात्रा निकलने वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. शोभायात्रा के साथ चलने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही जगह-जगह फिक्स पिकेट्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे. ड्रोन कैमरों के जरिये बुधवार को शोभायात्रा के रूट का सर्वे भी कराया गया है. कल ड्रोन कैमरों के जरिये पूरी निगरानी रखी जाएगी और वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया बुधवार को पुलिस टीमों द्वारा रूट मार्ग पर धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च कर आमजन को शांति एवं सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया गया है. गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी.

ये भी पढ़ेः hanuman jayanti: हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

एसपी की युवाओं से अपीलः पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर कतई नहीं करें. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि हनुमान जयंती पर्व को भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं. सोशल मीडिया के किसी भी बैनर पर अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर नहीं करें. उन्होंने कहा कि इससे समाज का माहौल खराब होता है. एसपी ने बताया साइबर सेल की विशेष टीम का गठन कर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.