ETV Bharat / state

Dholpur CMHO Corona Positive : मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, बाड़ी विधायक के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:38 PM IST

Dholpur CMHO and his wife found corona positive
धौलपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

धौलपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव (two corona positive in dholpur) मरीज सामने आए हैं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल और उनकी पत्नी इंदिरा गोयल (Dholpur CMHO and his wife found corona positive) संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

धौलपुर. चौरासी कोस की परिक्रमा से लौटे भरतपुर सीएमएचओ और उनकी पत्नी (Dholpur CMHO and his wife found corona positive) कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वहीं, सैंपऊ में हुए अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में आज सीएमएचओ शामिल हुए थे. ऐसे में अब संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि 10 दिन पूर्व वह पत्नी के साथ चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. जहां से लौटने के बाद उन्हें 2 दिन से जुकाम की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने कोरोना की जांच कराई. गुरुवार को आई रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों के सैंपल लेकर कोरोना वेरिएंट की जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ें. Corona Case in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार, 252 नए मामले...केवल जयपुर में 185 संक्रमित

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल सैंपऊ में आयोजित अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिना मास्क के नजर आए. ऐसे में अब संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.