ETV Bharat / state

मोदी सरकार में नफरत का माहौल, लोगों को जोड़ने का काम कर रही भारत जोड़ो यात्रा : डोटासरा

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:13 PM IST

गोविंद डोटासरा
गोविंद डोटासरा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में (Bharat Jodo Tatra in Rajasthan) राजस्थान आएगी. यात्रा के रूट का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दौसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.

दौसा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान आएगी. यह यात्रा दौसा होते हुए गुजरेगी. रविवार को यात्रा के रूट का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दौसा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री रामलाल जाट, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मौजूद रहे.

इस दौरान मंत्रियों एवं पीसीसी चीफ ने राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल, कॉर्नर मीटिंग स्थल, लंच, डिनर व ब्रेकफास्ट स्थल की लोकेशन का भी जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप (Preparations of Bharat Jodo Tatra) देने के निर्देश दिए. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.

क्या कहा डोटासरा ने...

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश में नफरत और भय का माहौल पैदा हुआ है. ऐसे में इस नफरत और भय का माहौल खत्म कर लोगों को जोड़ने का काम इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा झालावाड़ से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी. इस यात्रा का राजस्थान में अभूतपूर्व स्वागत होगा और बड़ी संख्या में इस यात्रा में प्रदेश से भी लोग जुड़ेंगे.

पढ़ें : डोटासरा ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की, पीएम मोदी और शाह 37 सौ क्या 37 किमी भी नहीं चल सकते

प्रदेश में सियासी बयानबाजी के मामलों के सवालों को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Congress Politics in Rajasthan) टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार का बिखराव नही है, सब एकजुट हैं. इस मौके पर गोविंद सिंह भाजपा की जन आक्रोश रैली के आयोजन पर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.