ETV Bharat / state

डोटासरा को किरोड़ी मीणा का जवाब, कहा- जनाक्रोश देश में नहीं, राजस्थान में है

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:33 PM IST

Scathing Attack on PCC Chief Dotasra
सांसद किरोड़ी लाल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट का जायजा लेने दौसा आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जनाक्रोश होने की बात कही गयी है. इस पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में कोई जनाक्रोश नहीं है. गुजरात में भाजपा प्रचंड बहुमत से आ रही है और राजस्थान की जनता में जनाक्रोश है.

दौसा. बीजेपी की ओर से जन आक्रोश यात्रा आयोजित (Jan Akrosh Rally in Rajasthan) किए जाने के एलान के बाद एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. रविवार को दौसा दौरे पर आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार के खिलाफ जनाक्रोश होने की बात कही. इस पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोई जनाक्रोश नहीं है. गुजरात में भाजपा प्रचंड बहुमत से आ रही है और राजस्थान की जनता में जनाक्रोश है. क्योंकि राजस्थान में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. जगह-जगह पुजारियों की हत्या की जा रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राजसमंद, दौसा और जयपुर पुजारी हत्याकांड इसके उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं में तालमेल नहीं है.

डोटासरा को किरोड़ी मीणा का जवाब...

बीकानेर में एक मंत्री कलेक्टर को गेट आउट कहता है तो दूसरा मंत्री दौसा में सीनियर आरएएस अधिकारी को गेट आउट कहता है. ऐसे में पूरे राजस्थान में जन आक्रोश है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद की सप्लाई की. जबकि प्रदेश सरकार ने केवल आठ लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड की थी. चार लाख मीट्रिक टन यूरिया अधिक आने के बावजूद भी लुटेरों की ओर से खाद की कालाबाजारी की जा रही है.

पढ़ें : मोदी सरकार में नफरत का माहौल, लोगों को जोड़ने का काम कर रही भारत जोड़ो यात्रा : डोटासरा

उन्होने कहा कि किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है और किसी किसान को 1-2 कट्टे मिलते हैं तो वे ओवर रेट में मिलते हैं. उन्होंने कहा कि न जनता को बिजली मिल पा रही है और न पर्याप्त पानी. ऐसे में जनाक्रोश तो राजस्थान की सरकार के खिलाफ है और उसका परिणाम (Kirodi Lal Meena Alleged Gehlot Government) आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.