ETV Bharat / state

No confidence motion against Sarpanch: बरडा सरपंच के खिलाफ हुए वार्ड पंच, पेश किया ​अविश्वास प्रस्ताव

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:07 PM IST

No confidence motion against Sarpanch
बरडा सरपंच के खिलाफ ​अविश्वास प्रस्ताव

प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गृह क्षेत्र की पंचायत समिति निंबाहेड़ा की नवगठित बरडा ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. ग्राम पंचायत के 9 में से 8 वार्ड पंचों ने उप-सरपंच के साथ कलक्ट्रेट पहुंच अविश्वास प्रस्ताव पेश (No confidence motion presented in collectorate) किया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इस पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही अब अविश्वास के स्वर भी मुखर होने लगे हैं. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गृह क्षेत्र की पंचायत समिति निंबाहेड़ा की नवगठित बरडा ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने सरपंच शांति देवी रेगर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. ग्राम पंचायत के 9 में से 8 वार्ड पंचों ने उपसरपंच के साथ कलक्ट्रेट पहुंच अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.

जानकारी के अनुसार बरडा ग्राम पंचायत के 9 में से 8 वार्ड पंच, उप-सरपंच रामनारायण के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे. इन्होंने अविश्वास प्रस्ताव जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता और अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी के समक्ष प्रस्तुत किया. इनका आरोप है कि ग्राम पंचायत में सरपंच की (Ward Panchs against Sarpanch) मनमानी चरम पर है. विकास कार्यों की उपेक्षा हो रही है और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: बानसूर थाने में ASI से अभद्रता, आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरपंच को हटाने की मांग पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं अब साफ हो गया है कि कार्यकाल पूरा होते ही सरपंचों के विरुद्ध अविश्वास आने लगे हैं. बताया जा रहा है पंचायत राज में सरपंच चुनाव के बाद किसी सरपंच के खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.