ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सभापति ने किया निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज का अवलोकन, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:42 PM IST

चित्तौड़गढ़ हाई लेवल ब्रिज का निर्माण, Chittorgarh Municipal Council Chairman, हाई लेवल ब्रिज का अवलोकन
सभापति ने किया हाई लेवल ब्रिज का अवलोकन

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति ने शुक्रवार शाम गंभीरी नदी पर बन रहे हाई लेवल ब्रिज का अवलोकन किया. सभापति ने पिछले कुछ समय से बंद पड़े निर्माण कार्य को फिर से प्रांरभ कर 3 से 4 माह में काम पूरा करने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही सभापति ने गांधीनगर और पुराने शहरी क्षेत्र में चल रहे डामरीकरण कार्य का भी अवलोकन किया.

चितौड़गढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से गांधीनगर बागलिया देह एनीकट से चामटीखेड़ा के मध्य गंभीरी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है. हाई लेवल ब्रिज के बंद पड़े कार्य का शुक्रवार शाम नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने अधिकरियों के साथ मौका निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित संवेदक को कार्य प्रांरभ कर आगामी 3 से 4 माह में ब्रिज को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

सभापति ने किया हाई लेवल ब्रिज का अवलोकन

नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अधिशााषी अभियंता महेन्द्र प्रकाश व्यास ने बताया कि नगर परिषद की ओर से गांधीनगर क्षेत्र के लोगों को सीधे चामटीखेड़ा होते हुए रेलवे स्टेशन और निम्बाहेड़ा मार्ग पर जाने के लिए हाई लेवल ब्रिज निर्माण का कार्य प्रांरभ किया गया था. यह कार्य काफी समय से बंद है. इसकी जानकारी मिलने पर सभापति संदीप शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार शाम को तकनीकी अधिकारीयों के साथ हाई लेवल ब्रिज का मौका मुआयना किया.

इस दौरान सम्बंधित संवेदक को भी बुलाया गया. सभापति ने संवेदक को बंद पडे़ कार्य को प्रांरभ करने के निर्देश जारी करते हुए आगामी 3 से 4 माह मे ब्रिज को पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गांधीनगर और पुराने शहरी क्षेत्र में चल रहे डामरीकरण कार्य का भी सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्य पर संतोष जताया.

गौरतलब है कि गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाले लोगों को रेल्वे स्टेशन, चामटीखेड़ा और महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर बसे विभिन्न कॉलोनियों में आने के लिए महाराणा प्रताप सेतु मार्ग का उपयोग करना पड़ता है. इससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक बढ़ गया है. इसे लेकर नगर परिषद की ओर से बागलिया देह से चामटीखेड़ा के मध्य गंभीरी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कार्य प्रांरभ करवाया गया था.

ये पढ़ें: ITI छात्रा की हत्या कर सहपाठी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यहां 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस ब्रिज का कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया था. लेकिन इसका कार्य वर्तमान में काफी समय से बंद पड़ा है. इसकी जानकारी सभापति संदीप शर्मा को प्राप्त होने पर उनके द्वारा उक्त ब्रिज का कार्य प्रांरभ करवाते हुए आगामी 3 से 4 माह मे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों एवं संवेदक को जारी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.