ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ से असारवा के लिए नई डेमू ट्रेन की शुरूआत, हरी झंडी दिखा सांसद सीपी जोशी ने किया रवाना

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 1:23 PM IST

डेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
डेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

आज सावन के पहले दिन चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर असारवा-चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन को असावरा के लिए रवाना किया. इसके साथ ही पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में रेलवे के विकास का लेखा जोखा भी रखा.

डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा सांसद सीपी जोशी ने किया रवाना

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से असारवा, गुजरात के लिए आज मंगलवार से नई डेमू ट्रेन की शुरूआत हो गई. चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर असारवा- चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन को असावरा के लिए रवाना किया. इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.

इससे पूर्व रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में किए गए अपने कामकाज को रखा. साथ ही कहा कि पिछले 9 साल में रेलवे स्टेशन के विकास और नई ट्रेनों की शुरूआत व संचालन पर ऐतिहासिक काम हुए हैं. उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल की पिछले 60 वर्ष से तुलना करते हुए बताया कि चाहे विद्युतीकरण का मामला हो या दोहरीकरण अथवा गेज कन्वर्जन या रेलवे स्टेशन सौंदर्यकरण, ऐतिहासिक काम हुए हैं.

यात्रियों की सुविधाओं का बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ. वहीं देश के हर कोने के लिए न केवल ट्रेनों का विस्तार हुआ बल्कि नई ट्रेन भी शुरू हुई है. मालवा और मेवाड़ के बीच नई रेलवे लाइन को सरकार ने आज ही स्वीकृति दे दी है. जबकि मावली और मारवाड़ रेलवे लाइन दोहरीकरण का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है.

पढ़ें सप्ताह में 6 दिन होगा जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, देखें टाइम टेबल

नीमच-चित्तौड़गढ़-अजमेर के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. शीघ्र ही इस पर भी काम शुरू होगा. विधायक आक्या ने इसे क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई सौगात बताया. साथ ही कहा कि इस नई ट्रेन से चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए अहमदाबाद जाना-आना और भी आसान हो जाएगा. प्रारंभ में एडीआरएम मोहम्मद अशफाक ने नई ट्रेन के बारे में बताते हुए कहा कि यह ट्रेन रोजाना चलेगी. जिसका रास्ते में कई स्टेशनों पर ठहराव होगा और उदयपुर, डूंगरपुर होते हुए हिम्मतनगर पहुंचेगी.

Last Updated :Jul 4, 2023, 1:23 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.