ETV Bharat / state

ऐसे करें मां लक्ष्मी की आराधना, नहीं रहेगी किसी चीज की कमी

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:57 AM IST

Worship of maa Lakshmi
Worship of maa Lakshmi

हिंदू धर्म शास्त्रों में जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह का उच्च स्थान पर होना शुभ फल देने वाला माना जाता है. शुक्र ग्रह के नाम से ही शुक्रवार का नाम पड़ा और इस दिन धन प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करना श्रेष्ठ माना जाता है.

बीकानेर. जीवन में सुख-शांति संपन्नता और वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति का जीवन समृद्धिशाली और वैभवशाली बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह मजबूत होने से व्यक्ति को संतान पक्ष संबंधी कोई चिंता नहीं रहती है. इसके साथ ही खुद का जीवन स्तर भी ऊंचा होता चला जाता है और उसे सब सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

मंत्रों का करें जाप- शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करना चाहिए. व्रत रखने के साथ ही इस दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ रहता है. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं. कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी का मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः:' का जाप करें. मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाते समय रूई के बदले कलावा की बत्ती बनाकर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

पढ़ें- शुक्रवार का व्रत रखने से प्रसन्न होती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी, पूरी करती हैं सभी मनोकामनाएं

ऐसे करें प्रसन्न- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, चुनरी, चूड़िया सहित अन्य सोलह श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है, साथ ही पति की उम्र लंबी होती है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. इससे धन का अभाव खत्म होता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. इस दिन माता लक्ष्मी को कमल या फिर गुलाब का फूल अर्पित करें. मां को यह फूल अति प्रिय है. यह फूल अर्पित करने से तरक्की, सुख-समृद्धि के योग बनते हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद प्लेट में चार कपूर के टुकड़े में 2 लौंग रखकर आरती करना चाहिए. इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं.

पढ़ें- Friday Remedies: शुक्रवार के दिन धन प्राप्ति का करें ये उपाय, बरसेगी मां महालक्ष्मी की कृपा

पूजा के बाद करें ये कार्य- मनोकामना पूर्ण करने के लिए खीर का दान करना शुभ माना जाता है. शुक्रवार के दिन खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगा दें. इसके बाद इस खीर को छोटी कन्याओं को प्रसाद के रूप में बांट दें. धन-धान्य की बढ़ोतरी के लिए शुक्रवार के दिन पांच लाल रंग के फूल को लेकर माता लक्ष्मी का ध्यान करें और फिर इन फूलों को अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्मी आपके घर विराजमान हो जाएगी.

पढ़ें- Friday Maa Lakshmi Puja: कैसे करें आरती कि मां का मिले भरपूर आशीर्वाद और हो धन की बरसात!

बिल्कुल न करें- ज्योतिष अनुसार शुक्रवार के दिन न तो किसी को उधार देना चाहिए और न ही लेन-देन करना शुभ माना गया है. चूंकि ये दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है इसलिए पैसों से जुड़े मामलों को दूर ही रखना चाहिए. इस दिन पैसों का लेन-देन करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.