ETV Bharat / state

Bhilwara Chunav Results 2023 : अशोक कोठारी ने भाजपा को दिया समर्थन, बोले- नरेंद्र मोदी में विश्वास करता हूं

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 10:54 AM IST

Ashok Kumar Kothari Supported BJP
अशोक कोठारी ने भाजपा को दिया समर्थन

Vidhan Sabha Chunav Result 2023, निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने भाजपा को समर्थन दिया है. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने दुपट्टा ओढ़ाकर किया कोठारी का स्वागत किया.

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विजयी हुए अशोक कोठारी बुधवार देर शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस का सफाया हो गया है. भीलवाड़ा जिले की 7 सीटों में से 6 सीटें मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, मांडल और सहाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर शहर विधानसभा से भाजपा से लगातार तीन बार विधायक रहे विट्ठल शंकर अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अशोक कोठारी विजयी हुए.

पढ़ें : Election Result 2023 : इतिहास ने फिर खुद को दोहराया, कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे नेताओं ने गंवाई अपनी सीट

जीत के बाद ही नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि मैं भाजपा को समर्थन दूंगा, क्योंकि मैं नरेंद्र मोदी में विश्वास रखता हूं. बुधवार देर शाम अशोक कोठारी भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान सिंह चौहान और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की.

चंद्रशेखर ने भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और अशोक कोठारी ने भाजपा को समर्थन दिया. इस दौरान अशोक कोठारी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी में विश्वास करता हूं. पीएम मोदी के कारण ही आज मैं भाजपा को समर्थन दे रहा हूं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश प्रगति के पथ पर दिनोंदिन आगे बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.