ETV Bharat / state

भीलवाड़ा यूआईटी का नवाचार, ओएसडी घर-घर जाकर कर रही पट्टा वितरण

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 6:38 PM IST

Innovation of Bhilwara UIT
Innovation of Bhilwara UIT

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अधिकारी मुख्यमंत्री के सपने को (Bhilwara UIT OSD distributing lease to people) पूरा करने के लिए नवाचार कर रहे हैं. नगर विकास न्यास की ओएसडी मकान मालिक की दहलीज पर जाकर पट्टे वितरित कर रही हैं.

भीलवाड़ा यूआईटी का नवाचार

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि राजस्थान में रहने वाले हर वासी को (Bhilwara UIT OSD distributing lease to people) अपने आशियाने का हक मिले. इस सपने को भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अधिकारी साकार कर रहे हैं. भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की ओएसडी रजनी माधीवाल प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बने पट्टों को घर-घर जाकर लोगों को सौंप रही हैं. शनिवार को आजाद नगर क्षेत्र में कैलाश चंद्र का पट्टा उनके घर पहुंच कर सौंपा गया.

ओएसडी रंजनी माधीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सपने को साकार करने के लिए भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने अभी तक 14500 पट्टे बनाए हैं. वर्तमान में हम डोर-टू-डोर पट्टा वितरण कर रहे हैं. ऐसा सपना इसलिए देखा है कि न्यास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को न्यास के चक्कर नहीं काटने पड़े. घर- घर जाकर पट्टा वितरण से न्यास की छवि भी ठीक हुई है. यह प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी और हम घर-घर जाकर लोगों को पट्टे वितरण करेंगे. रंजनी माधीवाल ने कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि लोग पट्टे के लिए स्वयं ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें. आवेदन करते समय आप फोन नंबर अवश्य लिखें. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा पट्टे दे सकें. अगर लोग स्वयं ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो दलालों के चंगुल में नहीं फंसेंगे.

पढ़ें. प्रशासन शहरों के संग अभियान से विकास कार्य न हो जाए बाधित, 6 माह तक बंटेगा पट्टा...अभियान सफल बनाने में जुटा जेडीए अमला

कैलाश चंद्र के हाथ में जब नगर विकास न्यास की ओएसडी ने पट्टा थमाया तो वो भावुक हो (Distributing lease to people Door to door) गए. कैलाश चंद ने कहा कि बहुत सालों से मेरे मकान के पट्टे का सपना था, वह आज पूरा हुआ है. कई जगह तो लोगों को अपने पट्टा लेने के लिए न्यास के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अधिकारी ने घर आकर पट्टा दिया है इसके लिए मैं नगर विकास न्यास के ओएसडी को धन्यवाद देता हूं. नगर विकास न्यास की ओर से घर-घर जाकर पट्टा वितरण के दौरान जब ओएसडी रंजनी माधीवाल पट्टा देने के लिए लोगों की दहलीज पर पहुंचती हैं, तो लोग उनका आवभगत करते हैं.

Last Updated :Dec 17, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.