ETV Bharat / state

Bhilwara murder case: किराना व्यापारी की हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:06 PM IST

Bhilwara murder case
भीलवाड़ा में किराना व्यापारी की हत्या

भीलवाड़ा जिले में किराना व्यापारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी (Bhilwara murder case) को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सूदखोरों से परेशान था, जिसके चलते उसने व्यापारी से लूट और हत्या की साजिश रची.

भीलवाड़ा. जिले के मंगरोप कस्बे में किराना व्यापारी की चाकू मारकर हत्या के मामले में भीलवाड़ा (Grocery trader stabbed in Bhilwara) पुलिस को सफलता हासिल हुई है. मंगरोप थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी राहुल रेगर को घटना के 16 घंटे के भीतर इंदौर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि सूदखोरों से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि घटना के दिन मंगरोप स्थित किराणा दुकान से व्यापारी संजय सोमानी अपने घर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बंगलेश्वर महादेव मंदिर जाने के रास्ते पर आरोपी ने व्यापारी पर चाकू से कई हमले किए. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में संजय जैसे तैसे बंगलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा. जहां उसने मंदिर के पुजारी को आरोपी का नाम और घटना के बारे में बताया. घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था.

किराना व्यापारी की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें आरोपी राहुल रेगर की इंदौर जाने की जानकारी मिली. इस पर इंदौर पुलिस से संपर्क कर रेलवे स्टेशन इंदौर के पास से आरोपी को दस्तयाब किया गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 10 प्रतिशत ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. वहीं राहुल रेगर 3-4 वर्ष पूर्व संजय सोमानी के दुकान पर काम करता था. जिसके कारण उसे व्यापारी के पैसे कलेक्शन लेकर घर जाने का समय और अन्य जानकारी मालूम थी.

पढ़ें. Murder Case in Bhilwara: भीलवाड़ा में व्यापारी की हत्या, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त

सूदखोर से परेशान होकर रची हत्या और लूट का प्लान बनाया: सूदखोर ब्याज के पैसे देने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. जिसके बाद आरोपी राहुल रेगर ने संजय सोमानी की हत्या और लूट का प्लान बनाया. लगातार 4 दिन तक संजय सोमानी की रेकी की और मौका पाते ही आरोपी ने सोमानी पर चाकू से हमली कर दिया. इस दौरान आरोपी घबरा गया और संजय के पास रखे पैसे लूट नहीं पाया.

मृतक संजय सोमानी का कांग्रेस से रहा नाता : चाकूबाजी की वारदात में मृतक संजय सोमानी के पिता भैरू लाल मंगरोप में कांग्रस की ओर से दो बार नगर अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं, और मां चन्द्र कला मंगरोप भी सरपंच पद पर भी रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.