भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में ABVP का पैनल जीता

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 4:50 PM IST

भरतपुर बृज विश्वविद्यालय

भरतपुर संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में एबीवीपी का पैनल जीता है. अध्यक्ष पद पर पवन कुमार ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी प्रत्याशी जीते. बृज विश्वविद्यालय में भी एबीवीपी प्रत्याशी हितेश फौजदार ने जीत दर्ज की.

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय समेत संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज और आरडी गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी ने जीत का परचम लहरा दिया. बृज विश्वविद्यालय में जहां एबीवीपी प्रत्याशी हितेश फौजदार ने जीत दर्ज की, वहीं एमएसजे कॉलेज में पूरा पैनल ही एबीवीपी का विजयी रहा. वहीं धौलपुर जिले में कुल 13 कॉलेजों में चुनाव आयोजित हुए, जिनमें से 7 कॉलेजों में एबीवीपी और 5 कॉलेजों में एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. एक कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा.

एमएसजे कॉलेज : चुनाव में अध्यक्ष पद एबीवीपी प्रत्याशी पवन कुमार के साथ ही उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी प्रत्याशी विजयी रहे. एबीवीपी के पवन कुमार ने 987 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के कौशल कुमार को 438 मतों से पराजित किया. यहां कुल 1946 मतों में से 40 मत निरस्त हुए. विजयी प्रत्याशियों के पूरे पैनल को प्राचार्य डॉ परमजीत सिंह और मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर हरवीर सिंह ने शपथ दिलाई.

पढ़ें- राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज जीते, मानसी वर्मा बनीं महारानी

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय का चुनाव रिजल्ट जारी

पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते

पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते

पढ़ें- उदयपुर विधि महाविद्यालय में संजय कुमार वैष्णव जीते

पढ़ें- अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय से सुभाष गुर्जर जीते

एमएसजे कॉलेज अध्यक्ष

  • सुरजीत सिंह सोलंकी NSUI (2010-2011)
  • रोहतान पूॅनिया ABVP (2011-2012)
  • अजीत हिंगोली NSUI(2012-2013)
  • सौरभ ताखा ABVP(2013-2014)
  • योगेश टोंटपुर ABVP(2014-2015)
  • आशीष फौजदार NSUI(2015-2016)
  • मानवेन्द्र फौजदार फतेहपुर ABVP (2016- 2017)
  • सुरेन्द्र सांतरूक निर्दलीय (2017-2018)
  • सागर सोगर NSUI (2018-2019)
  • अंकित फौजदार बीलौठ ABVP (2019-2022)

बृज विश्वविद्यालय : अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हितेश फौजदार को 3 मतों से जीत मिली है. फौजदार को 83 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय राहुल शर्मा को 80 मत मिले हैं. अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. एबीवीपी की ओर से हितेश फौजदार, एनएसयूआई की ओर से पुष्पेंद्र कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल शर्मा के बीच मुकाबला था.

राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय : एनएसयूआई प्रत्याशी युगल किशोर ने 128 मत प्राप्त कर 49 मतों से जीत हासिल की. यहां उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध रूप से निर्वाचित किए गए.

संस्कृत महाविद्यालय : जिले के स्वर्गीय श्री राम भरोसे लाल वर्मा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित हुआ. एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के दावेदार प्रत्याशी अर्जुन सिंह चाहर के सामने किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर भी एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ.

धौलपुर : जिले में 13 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुए, जिनमें से 7 कॉलेजों में एबीवीपी प्रत्याशी और पांच कॉलेजों में एनएसयूआई के प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर विजयी रहे. जबकि एक कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. धौलपुर की राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई प्रत्याशी सोनू गुर्जर को 532 मत और निर्दलीय प्रत्याशी रतन सिंह को 420 मत मिले. यहां अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर भी एनएसयूआई प्रत्याशी जीते. महासचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी जीते.

करौली : राजकीय महाविद्यालय करौली में छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय लोकेश मीना को 572 वोट मिले, जबकि एबीबीपी के संजीत सिंह को 527 वोट मिले. यहां निर्दलीय लोकेश मीना 45 वोटों से विजयी रहे. टोडाभीम के राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय प्रहलाद मीना को 151 मत हासिल कर एनएसयूआई के वीरेन्द्र मीना को 79 वोटों से पराजित किया. वहीं सपोटरा के राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई उम्मीदवार मुकेशी बाई मीना 293 वोट प्राप्त कर 120 वोट से जीतीं.

मास्टर आदित्येंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीग में शुक्रवार को हुए छात्र संघ चुनाव में शनिवार को मतगणना शांति पूर्ण तरिके से सम्पन्न हुई. निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ऋषभ दुबे को 489 मत और नरेन्द्र फौजदार को 452 मत प्राप्त हुए. जिसमें अध्यक्ष पथ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ॠषभ दुबे 34 मतों से विजयी हुए. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर नाहर सिंह को 607 और नीरज कुमार को 467, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर नहार सिंह 140 मतों से विजयी हुए. महासचिव पद पर सोनू गुर्जर को 590 और मनोज को 480 मत प्राप्त हुए. जिसमें महासचिव पद पर सोनू गुर्जर 110 मतों से विजयी हुए.

Last Updated :Aug 27, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.