ETV Bharat / state

Devnarayan Girls Hostel : देवनारायण बालिका छात्रावास के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2 करोड़ 80 लाख होंगे खर्च...

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:31 PM IST

Foundation stone laid for Bharatpur Devnarayan Girls Hoste
भरतपुर देवनारायण बालिका छात्रावास का वर्चुल शिलान्यास

राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot government) बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी के तहत रविवार को सीएम अशोक गहलोत और मंत्री टीकाराम जूली की ओर से भरतपुर के नदबई में देवनारायण बालिका छात्रावास (Devnarayan Girls Hostel in Bharatpur) भवन के निर्माण कार्य का वर्चुल शिलान्यास किया गया.

नदबई (भरतपुर). राज्य सरकार बालिका शिक्षा को हर तरह से बढ़ावा देने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की ओर से भरतपुर के नदबई में देवनारायण बालिका छात्रावास (Foundation stone of Devnarayan Girls Hostel Bharatpur) के भवन निर्माण कार्य का वर्चुल शिलान्यास किया. इस दौरान नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना भी उपस्थित रहे.

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि नदबई में 2 करोड़ 80 लाख की लागत से देवनारायण बालिका छात्रावास बनेगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किया गया है. विधायक ने कहा कि सीएम ने नदबई को विकास की कई सोगातें दी हैं. यह देवनारायण बालिका छात्रावास भी एक नई सोगात है. इसके निर्माण के बाद अब बेटियां यहां रहकर पढ़ाई कर सकेंगी.

पढ़ें. CM Gehlot Lashed Out on PM Modi...कहा- हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बताएं, अन्य धर्मों के लोगों को कहां निकालोगे

समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले देवनारायण बालिका छात्रावास का वर्चुल शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि नदबई के विकास में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी. समारोह में नदबई एसडीएम मोहम्मद जुनैद, तहसीलदार धर्म सिंह, पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष पुष्पा उपाध्याय मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.