ETV Bharat / city

CM Gehlot Lashed Out on PM Modi...कहा- हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बताएं, अन्य धर्मों के लोगों को कहां निकालोगे

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:48 PM IST

सीएम गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा (CM Gehlot on Hindu and Hindutva) है. सीएम ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बातें करने वाले यह तो बताएं कि अन्य सभी धर्मों के लोगों को कहां निकालेंगे.

CM Ashok Gehlot, PM Modi
CM targeted PM Modi

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर हिंदुत्व और धर्म की राजनीति करने वालों पर निशाना साधा है. इस बार गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर यह भी कहा कि हिंदुत्व और धर्म के नाम पर राजनीति करना और आग लगाना आसान है लेकिन उसे आग को बुझाना मुश्किल है. गहलोत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बातें करने वाले यह तो बताएं कि अन्य सभी धर्मों के लोगों को कहां निकालेंगे.

रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुए विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे. उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है और देश में तनाव भरा माहौल है. उन्होंने कहा कि यह लोग धर्म के नाम पर सत्ता में आ गए लेकिन महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की दी हुई नीतियों और संविधान ही देश को एक रखे हुए हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या कहा, सुनिये...

गहलोत ने कहा कि हमारा संविधान सब कुछ कहता है. उनके अनुसार हमारे राज्यपाल तो आम लोगों को मूल कर्तव्य और संविधान कर्तव्यों का वाचन कराते हैं लेकिन ईमानदारी से यदि सब जन प्रतिनिधि संविधान के लिए भी शपथ पर अमल करें तो देश प्रेम और भाईचारे के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. गहलोत ने यह भी कहा कि ये जातिवाद, धार्मिक कट्टरता सही नहीं है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का भी उदाहरण दिया और कहा कि इसी धार्मिकता और कट्टरता से पाकिस्तान के भी दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश बना.

यह भी पढ़ें. Crime in Rajasthan : हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता : CM गहलोत

2 करोड़ नौकरी और स्विस बैंक से काले धन की बातें हुई गौण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी दो करोड़ नौकरियां देने की बात कहते थे, लेकिन अब वह भी चुप है. वहीं, कुछ सालों पहले तक विदेशों से काला धन वापस लाने की बात भी अब गौण हो चुकी है. गहलोत के अनुसार साल 2014 में मोदी की ओर से किए गए लंबे चौड़े वादे और उनके भाषण यदि कोई सुन ले तो वर्तमान एनडीए सरकार अपने आप कटघरे में खड़े हो जाएगी, हमें कुछ नहीं करना पड़ेगा.

1 लाख नौकरी दी 80 हजार प्रक्रियाधीन लेकिन सबको सरकारी नौकरी देना मुश्किल

सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने एक लाख नौकरियां तो दे दी (CM Gehlot on Jobs in Rajasthan) है. 80 हजार नौकरियां प्रक्रियाधीन है लेकिन जितनी बड़ी बेरोजगारी है, उसे सरकारी नौकरी दे पाना मुश्किल है. गहलोत ने कहा कि जब तक इन्वेस्टमेंट नहीं आएगा और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां नहीं बढ़ेगी, तब तक बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर सकते.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 24 और 25 जनवरी को राजस्थान में हो रहे इन्वेस्टमेंट राजस्थान मीट को लेकर भी कहा कि कई बड़े उद्योगपति इस सिलसिले में राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गौरतलब है कि इस सिलसिले में उद्योगपति गौतम अडानी और एल. एन. मित्तल सहित कुछ उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है.

Last Updated :Dec 19, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.