ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः छात्र की हत्या का 45 दिनों में खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:25 PM IST

बांसवाड़ा की खमेरा थाना पुलिस ने डेढ़ महीने पहले देवदा के झेरपाड़ा में हुई छात्र की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रेमी और मंगेतर के बीच में बाधा बन रहे तीसरे प्रेमी की गला घोंट कर सीवरेज नाली में डुबोकर हत्या कर दी थी.
छात्र की हत्या का मामला, Banswara News
छात्र की हत्या का 45 दिनों में खुलासा

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले की खमेरा थाना पुलिस ने डेढ़ महीने पहले देवदा के झेरपाड़ा में हुई छात्र की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रेमी और मंगेतर के बीच में बाधा बन रहे तीसरे प्रेमी की गला घोंट कर सीवरेज नाली में डुबोकर हत्या कर दी थी.

छात्र की हत्या का 45 दिनों में खुलासा

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2019 को खमेरा थाना क्षेत्र के झेरपाड़ा गांव में एक खेत के समीप नाली में एक युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान झेरपाड़ा निवासी राजू पुत्र रूपा मसार के रूप में हुई थी. राजू के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए खमेरा थाने में नामजद रिपोर्ट दी थी, जिसपर बांसवाड़ा एसपी केशर सिंह शेखावत ने घाटोल डिप्टी कमल कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच की गई.

पढ़ें- बूंदीः साइबर ठग गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

मृतक के पिता के बयान पर जांच टीम ने लिमडी निवासी नरेश और बड़ोदा निवासी नरेश दायमा को वारदात के दिन राजू के साथ देखा जाना सामने आया. जिस पर जांच टीम ने दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल किया. पूछताछ में सामने आया कि प्रेमी और मंगेतर के बीच में बाधा बन रहे तीसरे प्रेमी की गला घोंटते हुए सीवरेज नाली में डुबोकर कर हत्या कर दी थी.

पढ़ें- हंसराज हत्याकांड मामलाः आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नायक समाज ने एसपी से की मुलाकात

आरोपियों ने बताया कि नरेश ने प्रियंका के पूर्व प्रेमी नरेश दायमा के साथ मिलकर राजू को 18 दिसंबर को योजना के अनुसार सुनसान जगह बुलाकर राजू को शराब पिलाई. उसके बाद राजू की हत्या करने के इरादे से राजू का गला घोंटते हुए गर्दन मरोड़ दी. लेकिन उसके बाद भी राजू की सांस चल रही थी, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने राजू को पास ही सीवरेज नाली में डुबोकर हत्या कर दी.

Intro:घाटोल(बांसवाडा)-खमेरा थाना पुलिस की कामयाबी, युवक की हत्या की गुत्थी का किया खुलासा, हत्या के दो अपराधीयो को किया गिरफ्तार।Body:घाटोल- प्रेमी व मंगेतर के बीच मे बाधा बन रहे तीसरे प्रेमी की गला घोंटते हुए सीवरेज नाली में डुबोकर कर दी हत्या।
खमेरा थाना पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व देवदा के झेरपाड़ा में हुई छात्र की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि दिनांक 20 दिसम्बर को खमेरा थाना क्षेत्र के झेरपाड़ा गांव में एक खेत के समीप नाली में एक युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान झेरपाड़ा निवासी राजू पुत्र रूपा मसार के रूप में हुई थी। राजू के पिता रूपा ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए खमेरा थाने में नामजद रिपोर्ट दी थी। जिसपर बांसवाड़ा एसपी केशर सिंह शेखावत ने घाटोल डिप्टी कमल कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच कराइए।जिसमें मृतक के पिता के बयान पर जांच टीम ने लिमडी निवासी नरेश व बड़ोदा निवासी नरेश दायमा को वारदात के दिन राजू के साथ देखा जाना सामने आया। जिस पर जांच टीम ने लिमडी निवासी नरेश व बड़ोदा निवासी नरेश दायमा दोनो से पूछताछ की गई जिसमें दोनो वारदात कबूल करते हुए बताया कि नरेश निवासी भगोर रा का पडोली गोरधन निवासी प्रियंका से पिछले लम्बे समय से प्रेम संबंध थे व प्रियंका के साथ नरेश निवासी लिमडी की शादी की बात चल रही थी। लेकिन कुछ दिनों से प्रियंका से राजू से प्रेम करने लगी और राजू से शादी करने की बात पर अड़ गईं और नरेश से दूरी बना ली। जिससे खफा होकर नरेश ने प्रियंका के पूर्व प्रेमी नरेश दायमा के साथ मिलकर राजू को 18 दिसंबर को तय योजना के अनुसार सुनसान जगह बुलाकर राजू को शराब पिलाई उसके बाद राजू की हत्या करने के इरादे से राजू का गला घोंटते हुए गर्दन मरोड़ दी लेकिन उसके बाद भी राजू की सांस चल रही थी जिसके बाद दोनों अपराधीयो ने राजू को पास ही सीवरेज नाली में डुबोकर हत्या कर दी।

बाईट
चेलसिंह (ci खमेरा थाना)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.