ETV Bharat / state

घाटोल में जीप ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:59 PM IST

घाटोल सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, Scooty rider died in Ghatol road accident
घाटोल सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

बांसवाड़ा के घाटोल में एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक जीप ने पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी, बाद में एक स्कूटी को अपने चपेट में लेकर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में स्कूट सवार की मौत पर ही मौत हो गई.

घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज बेकाबू जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. यही नहीं बाद में आगे जाकर एक स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. वहीं स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम विलवा पाड़ा में घाटोल से खमेरा की ओर तेजगति से जा रहे जीप चालक ने एक बाइक चालक युवक को चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित होकर पानी से गड्ढे में उतर गई. जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर घायल हो गया था. जिसे ग्रामीणों की सहायता से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घाटोल सीएचसी भेजा गया था, लेकिन हादसे में तेज रफ्तार जीप ने एक अन्य स्कूटी सवार को भी चपेट में लिया था, लेकिन स्कूटी सवार स्कूटी सहित जीप के नीचे फस गया और जीप के साथ पानी से भरे गड्ढे में चला गया.

रात को अंधेरा होने से किसी को इसका पता नहीं चला. वहीं दूसरे दिन सुबह एक ग्रामीण को पानी में सिर दिखाई दिया, तो तुरंत इसकी सूचना खमेरा थाना पुलिस को दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से जीप को बाहर निकाला. जिसके बाद पानी से भरे गड्ढे से युवक का शव और स्कूटी बाहर निकली.

मृतक के परिजनों ने बताया कि जीवतराम शुक्रवार की शाम को घर से घाटोल में किसी रिश्तेदार को भुट्टे देने जा रहा था. तभी विलवा पाड़ा में सड़क हादसा होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर परिजनों को यह कहकर वहां से भेज दिया कि यहां एक बाइक सवार चपेट में आया था. जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः जुर्म के बाद जुर्म सह जान गंवाने वाली Rape पीड़िता ने मौत से पहले कही थी ये बात

परिजनों को घटना स्थल पर भुट्टे पड़े मिले तो परिजनों ने गड्ढे में ढूढने को कहा, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी और वहां से भगा दिया. शुक्रवार देर रात तक जब जीवतराम वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में भी दीं लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.