ETV Bharat / state

कुशलगढ़ : पेयजल योजना का कार्य रोकने पर नाराजगी, सड़कों पर उतरी भाजपा

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:03 PM IST

Banswara news, बांसवाड़ा की खबर
पेयजल योजना का काम रोकने पर भाजपा का हल्लाबोल

माही बांध के पानी से बांसवाड़ा के कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनाई गई योजना के कार्य को रोकने पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर के नेतृत्व में विरोध जताया.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). माही बांध के पानी से कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनाई गई योजना का कार्य रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

पेयजल योजना का काम रोकने पर भाजपा का हल्लाबोल

भाजपा ने जिला कलेक्टर के नाम कुशलगढ़ एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड्या को ज्ञापन भी दिया. ये प्रदर्शन पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर के नेतृत्व में हुआ.

पहले सभी भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा नेता काहनिंग रावत के आवास पर जुटे और रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और बांसवाड़ा नगर परिषद सभापति जिनेन्द्र त्रिवेदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें- बांसवाड़ा: सरपंच के खिलाफ शिकायत को लेकर स्पष्टीकरण देने एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा, कि कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ क्षेत्र जिले के असिंचित क्षेत्रों में शामिल है. यहां हमेशा पानी की समस्या हमेशा रहती हैं. इसके लिए माही बांध से पाइपलाइन के जरिए पानी लाया जा रहा है, लेकिन सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधी इस योजना का काम रुकवा रहे हैं. इसका पुरजोर विरोध करते हुए जन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ज्ञापन में बताया गया है, कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 399 गांव और 395 ढाणियों में माही बांध से पाइपलाइन के जरिए पीने का पानी पहुंचाने के लिए स्वीकृति दिलाई गई. ये स्वीकृति राजस्थान की पूर्व भाजपा सरकार से पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर की ओर से दिलाई गई थी, जिसका कार्य पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हो चुका था.

पढ़ें- बांसवाड़ा : डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, ऑनलाइन चिकित्सा सेवाएं बाधित

इस योजना से पूरे विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या दूर होने वाली थी. लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के टीएडी मंत्री की ओर से इस योजना के कार्य को रोक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.