ETV Bharat / state

वाह री बांसवाड़ा पुलिस! 14 घंटे तक फंदे से लटका रहा पोस्टमास्टर का शव, मूक दर्शक बन घरवालों के आने का करती रही इंतजार

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:32 PM IST

Banswara Police Indifferent Attitude
14 घंटे तक फंदे से लटका रहा पोस्टमास्टर का शव

बांसवाड़ा का ये मामला पुलिस के इकबाल पर सवाल (Banswara Police Indifferent Attitude) उठाता है. बुधवार सुबह मर्ग दर्ज करने के बाद भी पुलिस अफसर परिवार वालों का इंतजार करते रहे.

बांसवाड़ा. शहर से करीब 85 किलोमीटर दूर गांगड़तलाई कस्बे में एक पोस्ट मास्टर का शव (Postmaster Suicide case in Banswara) पुलिस के सामने ही 14 घंटे तक फंदे पर लटका रहा. पुलिस का तर्क है कि परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया था. धौलपुर निवासी 25 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र भगवानदास जाटव का शव मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस ने देख लिया, लेकिन देर रात्रि करीब 1:50 पर इस के शव को उतारा गया (Dead body Of Postmaster remain unattended by Banswara Police). इस मामले में बुधवार तड़के पुलिस ने मर्ग में रिपोर्ट दर्ज की है. अंदेशा आत्महत्या का जताया जा रहा है. मृतक प्रेम सिंह यहां पर क्षेत्रीय पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत था. करीब 5 माह पूर्व उसकी शादी हुई थी.

कलिंजरा थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:00 बजे हमें सूचना मिली कि गांगड़तलाई में क्षेत्रीय पोस्ट मास्टर का शव उनके कमरे में लटका हुआ है. मैं स्वयं, डीएसपी और चौकी प्रभारी निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे. प्रेम सिंह की 3 साल पूर्व यहां पर पोस्टिंग हुई थी. दुकाननुमा एक कमरा था, जिसके अंदर भी एक और रूम था. जिसमें दो क्षेत्रीय पोस्ट मास्टर रहते थे. दूसरा पोस्ट मास्टर यूपी का रहने वाला है. वो छुट्टी पर अपने गांव गया था. वो मंगलवार सुबह जब लौटकर आया और शटर खोला तो सामने शव लटका पाया.

वाह री बांसवाड़ा पुलिस!

पढ़ें-Banswara Suicide Case: भूत ने मेरी बेटी को मार डाला, जानिए क्या है पूरा मामला...

थाना अधिकारी ने बताया कि मौके से ही हमने नंबर लेकर घर वालों को सूचना दी. घर वालों ने शव उतारवाने के लिए इनकार कर दिया था. कहा कि शव को उनके सामने ही उतारा जाए. इस कारण सुबह से रात 1:30 बजे तक शव ऐसे ही लटका रहा. रात में जब परिजन पहुंचे तो शव उतारा गया. मर्ग में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अब पोस्टमार्टम करा रहे हैं.

5 महीने पहले हुई थी शादी: प्रेम और उसकी पत्नी कुसमा दोनों स्नातक थे. शादी 1 दिसंबर 2021 को हुई थी. पत्नी परिजनों के साथ रहती थी जबकि प्रेम गांगड़तलाई में रहता था. गांगड़तलाई में ही वह क्षेत्रीय पोस्ट मास्टर था. यहां वो 2018 से इसी पोस्ट पर काम कर रहा है. इसी माह उसका ट्रांसफर भी हुआ था. मृतक के जीजा सत्यवीर सिंह और चचेरे भाई दिनेश दोनों ने एक पोस्ट मास्टर पर आरोप लगाए हैं. दोनों के आरोप है कि उन्होंने काम का दबाव बनाकर प्रेम सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था.

भाई से बोला 3 दिन में आऊंगा: प्रेम सिंह ने अपने मोबाइल से आखिरी कॉल अपने भाई पवन निगम को की थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पवन को उसने कहा था कि वो दो-तीन दिन में घर आएगा. फिर उसने घर परिवार के बारे में जानकारी ली थी. चौकी प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि जांच में ये भी पता चला है प्रेम ने अपने रूममेट से फोन पर 25 की रात में बात की थी. रूममेट कामेश्वर ने बताया था वो जल्द बांसवाड़ा पहुंच जाएगा. रात में बांसवाड़ा रुकेगा और सुबह गांगड़तलाई पहुंचेगा. अगली सुबह रूममेट पहुंचा तो प्रेम का शव लटका देख सहम गया. फिर उसने थानाधिकारी व उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

Last Updated :Apr 27, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.