ETV Bharat / state

Banswara Suicide Case: भूत ने मेरी बेटी को मार डाला, जानिए क्या है पूरा मामला...

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:30 PM IST

बांसवाड़ा में 27 वर्षीय महिला ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की मां का कहना है (Banswara Suicide Case) कि कुछ महीने पहले उसे भूत लग गए थे, जिसके कारण उसने अपनी जान दी है.

Banswara Suicide Case
महिला ने जहरीली दवा खाकर दी जान

बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र के बारी कटुंबी गांव में एक 27 वर्षीय महिला के जहरीली दवा खाकर जान देने का (Banswara Suicide Case) मामला सामने आया है. घटना मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है. मृतका की मां का कहना है कि कुछ महीने पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, तभी से उस पर भूत लग गया था. वो अजीब हरकतें करने लगी थी. मृतका श्यामा (पत्नी रमेश) ने मंगलवार सुबह 4:00 बजे नित्य कर्म के लिए अपनी मां के साथ गई थी. इसी दौरान उसने जहरीली दवा खा ली.

महात्मा गांधी अस्पताल में सुबह करीब 6:00 बजे श्यामा (पत्नी रमेश) को गंभीर स्थिति में एमजी में लाया गया. उपचार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. श्यामा के दो बच्चे हैं और पति मजदूरी करता है. श्यामा की मां रामी ने बताया कि कुछ महिने पहले से उसपर भूत प्रेत का साया था. वो बार-बार अस्पताल जाने की जिद करती थी. कई झाड़-फूंक वालों को दिखाया पर कोई उपचार नहीं हो सका. आज उसने जहर खाकर जान दे दी है. दानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

महिला ने जहरीली दवा खाकर दी जान

पढ़ें-Jaipur Suicide Case: मां ने पढ़ने को कहा तो 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

नित्य कर्म के लिए जाते समय खाई जहरीली दवा: मृतका की मां रामी ने बताया कि वो अपनी बेटी श्यामा को लेकर मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे नित्य कर्म के लिए जंगल में गई थी. मां आगे-आगे चल रही थी और बेटी पीछे पीछे. तभी उसने जहरीली दवा खा लिया. वो वहीं जंगल में गिर गई और उसे उल्टियां होने लगी. किसी तरह वहां से उसे घर लेकर आए तो उसकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई. आसपास के लोगों की मदद से उसे एमजी अस्पताल लेकर आए. यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. दानपुर थाने के एएसआई रवि सिंह ने बताया कि पति के रिपोर्ट के मुताबिक मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Last Updated :Apr 26, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.