ETV Bharat / state

थाने में बंट रही यूरिया खाद, आधार कार्ड देख कर दिए जा रहे हैं कट्टे

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:48 PM IST

Urea distribution in police station in Alwar due to mismanagement at distribution of
थाने में बट रही यूरिया खाद, आधार कार्ड देख कर दिए जा रहे हैं कट्टे

अलवर में यूरिया को लेकर किसानों के बीच मारामारी चल रही है. यूरिया वितरण केंद्रों पर धांधली और अव्यवस्था के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच जिले के अकबरपुर में यूरिया बांटने का काम पुलिस थाने में किया जा रहा (Urea distribution in police station in Alwar) है. यहां एक आधार कार्ड पर 2 कट्टे यूरिया बांटा जा रहा है.

अलवर. प्रदेश में यूरिया की कमी के चलते यूरिया वितरण में कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिल रही है. जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए अब पुलिस ने यूरिया खाद बांटने की जिम्मेदारी ली है. अलवर के अकबरपुर थाने में यूरिया खाद बांटी जा रही (Urea distribution in police station in Alwar) है. किसानों को एक आधार कार्ड पर दो कट्टे यूरिया की खाद दी जा रही है.

जिले में इस समय चना और गेहूं की बुवाई चल रही है. किसान को यूरिया खाद की आवश्यकता है. कई दिनों से यूरिया के लिए पूरे प्रदेश में मारामारी हो रही है. सभी जगह पर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है. कई जगह पर यूरिया वितरण में अव्यवस्था के कारण लोगों में हाथापाई व मारपीट के मामले भी सामने आ चुके हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. इसके बाद भी किसानों को राहत नहीं मिली है.

पढ़ें: अलवर में किसानों का हल्ला बोल! यूरिया वितरण में मनमानी का आरोप

किसान लगातार कोऑपरेटिव सोसाइटी पर यूरिया खाद वितरण में गड़बड़ी व कालाबाजारी का आरोप लगा रहे थे. ऐसे में अलवर पुलिस ने यूरिया वितरण की जिम्मेदारी ली है. मालाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर पुलिस थाने में यूरिया के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार नजर आई. लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे. आधार कार्ड देखकर किसान को यूरिया दी जा रही है. एक आधार कार्ड पर यूरिया के दो कट्टे दिए जा रहे हैं. पुलिस के अधिकारियों ने कहा यूरिया खाद किसान के लिए जरूरी है. लगातार यूरिया वितरण में अनियमितताएं सामने आ रही थीं. ऐसे में कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए थाने से यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है.

Last Updated :Nov 23, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.