अलवर में किसानों का हल्ला बोल! यूरिया वितरण में मनमानी का आरोप

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 1:29 PM IST

alwar

अलवर में किसान ने आज कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) के खिलाफ जमकर हंगामा किया. दुकानदारों पर यूरिया वितरण (Urea Distribution) में कोताही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक गेट पर कब्जा कर लिया. आरोप लगाया कि दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी (Black marketing Of Urea) कर रहे हैं. नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) का गेट बंद कर हंगामा किया. बाद में पुलिस (Alwar Police) ने मौके पर पहुंच आक्रोशित किसानों को शांत कराया.

अलवर: अलवर जिले में यूरिया की कमी होने लगी है. किसान को यूरिया नहीं मिल रही है. ऐसे में किसान खासा परेशान हैं. शनिवार को अलवर की कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) में यूरिया (Urea) लेने के लिए पहुंचे किसानों को नहीं मिली. दुकानदारों ने यूरिया देने से इनकार कर दिया.

अलवर में किसानों का हल्ला बोल!

ये भी पढ़ें- बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 2500 कर्मी इस Secret Mission में शामिल

किसानों का आरोप है कि दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी (Black marketing Of Urea) कर रहे हैं. यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) का गेट बंद कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझा कर मामला शांत कराया.

फसल की जरूरत है यूरिया

फसल की पैदावार में किसान को यूरिया की आवश्यकता होती है. यूरिया के लिए सरकारी दुकाने निर्धारित हैं. अलवर के कृषि उपज मंडी (Agriculture Produce Market) स्थित डी ब्लॉक में यूरिया की सरकारी दुकानें (Government Outlet Of Urea) हैं. जहां से किसानों को रियायती दरों (Discounted Rates) पर उनके किसान कार्ड (Kisan Card) से यूरिया मिलता है.

सुबह से ही जमे थे किसान

यूरिया लेने के लिए शनिवार को सुबह 6 बजे से किसान मंडी (Kisan Mandi) पहुंचने लगे. किसानों का आरोप है कि दुकानदार ब्लैक में यूरिया (Black Marketing Of Urea) बेच रहे हैं. जबकि किसानों को नहीं दिया जा रहा. आरोप लगाया कि उनके सामने ही दुकानदारों ने सुबह 7 बजे के आसपास चार गाड़ियों में यूरिया (Urea) भरे कट्टे भेजे हैं.

इस बात को लेकर दुकानदार व किसानों के बीच विवाद हो गया. किसान यूरिया (Farmers Demanded Urea) की मांग कर रहे थे. तो वही दुकानदार ने यूरिया देने से मना कर दिया. किसान के दुकानदारों का आपसी विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वायरल वीडियो में दिखा हंगामा

वायरल वीडियो में किसान गुस्से मे दिखे. परेशान किसानों ने कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं. मामले की सूचना मिलते ही एनईबी (NEB) थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस (Alwar Police) ने किसानों को समझाकर शांत कराया और किसानों को यूरिया के कट्टे (Urea) दिलवाए.

किसानों ने कहा कि प्रतिदिन इसी तरह के हालात रहते हैं. आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता. किसानों ने एक वीडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराया. जिसमें दुकानदार यूरिया देने से मना कर रहे हैं. साथ ही किसानों के साथ धक्का-मुक्की और मारने की भी धमकी दे रहे हैं.

Last Updated :Oct 9, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.