ETV Bharat / state

Accident on Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 5 लोग घायल

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:38 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए. हादसा साइड में खड़ी कार को एक अन्य कार के टक्कर मारने से हुआ.

car accident on Delhi Mumbai expressway, 5 injured
Accident on Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 5 लोग घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल

अलवर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए. सभी घायल दिल्ली के रहने वाले हैं और भरतपुर घूमने के लिए जा रहे थे.

बताया गया है कि एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था. इसलिए गाड़ी हाइवे पर साइड में खड़ी थी. घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामान्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में पांचों का इलाज चल रहा है. घायल के परिजन बबलू ने बताया कि वो लोग दिल्ली की निवासी हैं व भरतपुर घूमने के लिए आए थे. भरतपुर से दिल्ली अपने निवास राजोरी गार्डन जा रहे थे.

पढ़ेंः सावधान- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ओवरस्पीड वाहनों पर लगाम लगाने, अलवर पुलिस का तैयार है 'एक्शन प्लान'

उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को कॉल किया. हेल्पलाइन नंबर के कर्मी मौके पर पहुंचे और उनसे पैसे लेकर पेट्रोल लेने चले गए. उनकी कार हाइवे पर साइड में खड़ी हुई थी. इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार का चालक नींद में था. उसे मौके पर पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों में पवन, कृष्णपाल, खुशबू, क्रांति, नितेश शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के लोग हैं. फिलहाल सभी घायलों का सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आवारा पशुओं से चालक हुए परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

एक्सप्रेस-वे पर हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने बताया कि लगातार गश्त की जा रही है. घायलों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए एंबुलेंस व अन्य व्यवस्थाएं भी पर्याप्त रूप से की गई हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लोग तेज रफ्तार में वाहन चला रहे हैं. हालांकि अभी तक तेज गति वाहनों के चालान नहीं काटे जा रहे हैं. इसलिए तेज गति वाहनों के चलते हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Last Updated :Jun 27, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.