बहरोड विधायक को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल
Published: Nov 16, 2023, 9:29 AM


बहरोड विधायक को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल
Published: Nov 16, 2023, 9:29 AM

विधायक बलजीत यादव को एक बार फिर जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. बहरोड के गादोज गांव में चुनावी प्रचार के दौरान एक ग्रामीण की ओर से उन्हें जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है.
बहरोड. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों का जनता के बीच चुनावी प्रचार का सिलसिला जारी है. इस बीच कई प्रत्याशियों को जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को बहरोड के गादोज गांव में सामने आया जहां वर्तमान विधायक व प्रत्याशी बलजीत यादव को जनता का ऐसा गुस्सा झेलना पड़ा कि एक युवक ने तो विधायक को जूतों-चप्पल की माला तक पहना दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों और विधायक के समर्थकों में हाथापाई भी हुई है. बहरोड में जनता की नाराजगी का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी विधायक को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा था.
ये हैं पूरा मामला : ग्रामीणों ने बताया कि बहरोड विधायक का बुधवार को गांव में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था. स्वागत के दौरान एक नाराज ग्रामीण ने विधायक को जूतों-चप्पलों की माला पहना दी, जिसके बाद मामला गरमा गया. साथ ही, नाराज ग्रामीण युवाओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. इस घटना के बाद विधायक के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. मामला बिगड़ता देख विधायक मौके से रवाना हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
पहले भी करना पड़ा विरोध का सामना : बता दें कि कुछ दिनों पहले भी बहरोड के बिचपुरी गांव में विधायक बलजीत यादव को काले झंडे दिखाए गए थे. साथ ही दुघेड़ा गांव में विधायक को एक महिला ने मंच पर बोलने नहीं दिया था. जाहिर है विधायक को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की नाराजगी का भारी सामना करना पड़ रहा है.
