ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशी चुनावी रण में, यहां देखिए उम्मीदवारों के नाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:28 AM IST

List of MLA candidates in Ajmer
विधानसभा चुनाव में अजमेर के प्रत्याशियों के नाम

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. जिले में कुल 90 उम्मीदवार इस रण में भाग लेंगे. सभी को निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी की सीमा समाप्त होने के साथ ही गुरुवार को चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो गई. जिले के 8 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं. इनमें सबसे अधिक पुष्कर सीट पर उम्मीदवार खड़े हुए हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

कुछ इस प्रकार हैं सीटवार उम्मीदवार : जिले में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 12, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से 17, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 12, अजमेर दक्षिण से 9, अजमेर नसीराबाद से 12, अजमेर ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 12, मसूदा से 8 और केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत के किले में भाजपा ने लगाई बड़ी सेंध, सीएम के करीबी रामेश्वर दाधीच ने थामा भाजपा का दामन

ये हैं आठों सीटों पर उम्मीदवार :

किशनगढ़ : यहां कांग्रेस से विकास चौधरी, बीजेपी से भागीरथ चौधरी, निर्दलीय सुरेश टाक, बाबूलाल बागरिया, सत्यनारायण, राजकुमार शर्मा, पुखराज प्रजापति, आम जन पार्टी से नफीस, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से नंदकिशोर मेघवंशी, बीएसपी से रामनिवास, राइट टू रिकॉल पार्टी से दीपक टांक, भारतीय पब्लिक पार्टी से महावीर प्रसाद जैन शामिल हैं.

पुष्कर : पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से नसीम अख्तर, बीजेपी से सुरेश सिंह रावत, निर्दलीय श्रीगोपाल बाहेती, सज्जन सिंह, अशोक सिंह, भीम ट्राइबल कांग्रेस से प्रेमलाल भील, जनसंघ पार्टी से रणजीत सिंह, बहुजन समाज पार्टी से शहाबुद्दीन, आरएलपी से अशोक सिंह रावत, निर्दलीय रईस अहमद, अक्षय राज सिंह रावत आम आदमी पार्टी, राइट टू रिकॉल पार्टी से अंकित, निर्दलीय से समर सिंह, अलाउद्दीन खान, अखिल भारतीय आमजन पार्टी से रंजीत, निर्दलीय महावीर सिंह और लालचंद मैदान में हैं.

त्रिकोणीय संघर्ष की जद में अजमेर उत्तर सीट : अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहेगा. यहां कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर 2 लाख 9 हजार 560 मतदाता है. इनमें से 1 लाख 5 हजार 233 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 322 महिलाएं व 15 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. भाजपा से प्रत्याशी वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से चार बार लगातार विधायक रह चुके हैं. देवनानी को भाजपा ने पांचवीं बार मैदान में उतारा है. वे पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि इस बार देवनानी की राह आसान नही है. उन्हें अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञान सारस्वत से चुनौती मिल रही है. भाजपा से बागी सुरेंद्र सिंह शेखावत के नाम वापस लिए जाने से देवनानी को राहत मिली है. ज्ञान सारस्वत तीन बार पार्षद रह चुके हैं. निकाय चुनाव में सारस्वत के नाम सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड है. विगत निकाय चुनाव में ज्ञान सारस्वत ने डिप्टी मेयर के पद के लिए दावेदारी की थी लेकिन देवनानी से उन्हें सहयोग नहीं मिला.

Triangular fight on Ajmer North seat
अजमेर उत्तर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष

अजमेर उत्तर ये ये उम्मीदवार भी हैं मैदान में : सारस्वत और उनके समर्थकों के मन में लगातार हो रही उपेक्षा की टीस का ही नतीजा है कि सारस्वत चुनाव में वासुदेव देवनानी के सामने खड़े हो गए हैं. वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता को एन वक्त पर टिकट मिला है. रलावता सचिन पायलट के प्रबल समर्थक हैं. 2018 की ही तरह इस बार भी रलावता के सामने बीजेपी से वासुदेव देवनानी प्रतिद्वंदी हैं. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अन्य उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी से सुशीला, निर्दलीय दया मोहन गर्ग, लाल सिंह, आम आदमी पार्टी से रमेश कुमार टेहलानी, निर्दलीय बलबीर सिंह शेखावत, आरएलपी से हरिराम, राइट टू रिकॉल पार्टी से देवेंद्र, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ़ इंडिया से मेवा लाल, निर्दलीय कुंदन वैष्णव मैदान में हैं.

पढ़ें : प्रो. गौरव वल्लभ ने लगाई सेंध, भाजपा के पूर्व पार्षद के साथ ही तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

अजमेर दक्षिण : इस विधानसभा सीट से कांग्रेस से डॉ द्रौपदी कोली, बीजेपी से अनीता भदेल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से पिंकी खोरवाल, आरएलपी से परमेश्वर लाल कटारिया, बहुजन समाज पार्टी से हेमंत कुमार सोलंकी, आम आदमी पार्टी से रविंद्र बालोटिया, नेशनल फ्यूचर पार्टी विजय खेरालिया, निर्दलीय विनोद कुमार व राइट टू रिकॉल पार्टी से हितेश शाक्य शामिल हैं.

नसीराबाद : नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से शिव प्रकाश गुर्जर, बीजेपी से रामस्वरूप लांबा, राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी से शिवराज सिंह, जननायक जनता पार्टी से जीवराज, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अठावले से महेंद्र, बहुजन समाज पार्टी से मुकेश कुमार मेघवंशी, निर्दलीय शहाबुद्दीन, राज़ुद्दीन, राइट टू रिकॉल पार्टी मोनिका टांक मैदान में हैं.

ब्यावर : ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से शंकर सिंह रावत, कांग्रेस से पारसमल जैन, निर्दलीय मनोज चौहान, इंदर सिंह बागावास, राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी से सत्यनारायण पालडिया, बहुजन समाज पार्टी से शिवानी मेघवाल, निर्दलीय पुरुषोत्तम भाटी, राजेंद्र प्रसाद, सूरज कुमार सुयल, महेंद्र सिंह रावत, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से रसूल काठात मैदान में हैं.

मसूदा : मसूदा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से वाजिद, निर्दलीय सुनील कुमार जैन, रामदेव, जसवीर सिंह, तेजुलाल, कांग्रेस से राकेश पारीक, राइट टू रिकॉल से नितिन और बीजेपी से वीरेंद्र सिंह मैदान में हैं.

केकड़ी : यहां किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है. यहां कांग्रेस से डॉ रघु शर्मा, बीजेपी से शत्रुघ्न गौतम, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह, जगदीश जाट, बद्री लाल, हेमराज गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से तुलसी देवी, आजाद समाज पार्टी काशीराम से जितेंद्र बोयत चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated :Nov 10, 2023, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.