ETV Bharat / city

भाजपा ने देश का माहौल खराब किया, इस पर कांग्रेस कर रही 'चिंतन' : परसादी लाल

author img

By

Published : May 13, 2022, 4:14 PM IST

Health & State Excise Minister Parsadi Lal Meena
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा

कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश का माहौल खराब किया है, जिसे लेकर कांग्रेस 'चिंतन' कर रही है. जिस तरह से सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश व दंगे कराए जा रहे हैं, यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है. इस पर प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए.

कोटा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा कोटा के दौरे पर आए हैं. प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने शुक्रवार को कोटा में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर मीटिंग आयोजित की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है. इस पर प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए. देश में बुलडोजर चला देते हैं, सुप्रीम कोर्ट को रोकने आना पड़ता है. दिल्ली व भोपाल सहित कई जगह बुलडोजर चलाए गए. इस पर कांग्रेस चिंतन करेगी. देश की अखंडता, एकता को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2023 में मजबूती से हम विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा जाएगा. विकास की योजनाओं के दम पर वापस सरकार बनाएंगे. संगठन में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम ( Parsadi Lal on Big Change in Congress) सोनिया गांधी का है कि क्या बदलाव होना है. वे ही तय कर सकती हैं.

दंगे-झगड़े, बीजेपी वालों ने करवाए हैं : परसादी लाल मीणा ने कहा कि करौली में केवल 5 मिनट का झगड़ा था, जिसे करौली के पूर्व सभापति और भाजपा नेता राजाराम गुर्जर ने करवाया था, जिनकी पत्नी जयपुर में मेयर हैं. राजाराम बीते एक महीने से फरार हैं. जोधपुर में भी झंडा लगाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ और वहां पर केंद्रीय मंत्री आकर कहते हैं कि मैं धरना दूंगा. सवाई माधोपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए थे, उसके अगले दिन ही करौली में झगड़ा कराकर चले गए. राजगढ़ में भी बीजेपी बोर्ड ने ही मंदिर तोड़ने का प्रस्ताव लाया था, जिसके लिए पुलिस फोर्स भी उन्होंने ही मांगा था. हमने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है, जिसका पैसा भी सेंट्रल नहीं दे रहा है. इसके बावजूद भी हम उसे लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में गुर्जरों की मौत हुई थी, जबकि कांग्रेस के शासन में एक भी व्यक्ति पुलिस की गोली से नहीं मरा है.

मलिंगा हों या महेश जोशी का बेटा, कानून काम करेगा : मंत्री परसादी लाल मीणा ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर कहा कि इस मामले पर मुझसे बात नहीं की जाए, उनको फ्री हैंड छोड़ दिया जाए. मीडिया ने सवाल पूछा कि गिर्राज सिंह मलिंगा ने सरेंडर कर दिया है. इस पर परसादी लाल ने कहा कि गिर्राज सिंह मलिंगा हों या फिर कोई अन्य, कानून अपना काम करेगा. पहले कहा जा रहा था कि मलिंगा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. जब उनसे पूछा कि महेश जोशी के बेटे पर भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है, तब मंत्री मीणा ने जवाब दिया कि महेश जोशी के बेटे पर भी कानून काम करेगा. मेरा लड़का करेगा या जोशी का लड़का, कानून की पालना सभी को करना है.

पढ़ें : बीजेपी प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में जुटी, आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा: परसादी लाल मीणा

भारत माला प्रोजेक्ट में एनओसी देने वालों की गलती : भारत माला प्रोजेक्ट में मिट्टी खुदाई के मामले में छोटे कार्मिकों को मारा जा रहा है, जबकि बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा कि जिन लोगों की भी ड्यूटी थी, उन्होंने ठीक से काम नहीं किया. इसके चलते ही उन पर कार्रवाई की गई है. मैंने निर्देश दिया था कि ऐसे सभी पटवारियों पर कार्रवाई की जाए, सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री मीणा से सवाल पूछा गया कि खनन विभाग के जुर्माने को जमा कराने की जगह मनमर्जी से काम कर रहे हैं. इस पर मंत्री मीणा ने कहा कि पंचायत ने उन्हें एनओसी दी है, हां उन्हीं मॉनिटरिंग इसकी करनी चाहिए थी. भारतमाला प्रोजेक्ट का काम बंद नहीं कर सकते हैं. पंचायतों को अधिकार था, वहीं एनओसी दे रहे थे. इसीलिए पंचायत राज विभाग ने भी सरपंचों और अन्य पर कार्रवाई की गई है. चिकित्सा विभाग और मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. निशुल्क जांचे होनी चाहिए, अस्पताल में जो जांच नहीं हो रही है. उसको भी बाहर फ्री में करवाई जाए, साथ ही जो दवा अस्पताल में नहीं मिल रही है उसे फ्री दवा मिलनी चाहिए और उसकी शत प्रतिशत पालना होनी चाहिए. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.