ETV Bharat / city

प्यार की आड़ में प्रेमिका ही करने लगी ब्लैकमेल, प्रेमी ने दी जान, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

author img

By

Published : May 21, 2022, 3:35 PM IST

Updated : May 22, 2022, 12:06 AM IST

Youth suicide case in Jodhpur
प्यार की आड़ में प्रेमिका ही करने लगी ब्लैकमेल, प्रेमी ने दी जान, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, जिस लड़की से युवक प्रेम करता था और शादी करना चाहता था, उसने उसके आपत्तिजनक फोटोज खींच लिए और ब्लैकमेल करना शुरू कर (Girl blackmailing case in Jodhpur) दिया. इसी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

जोधपुर. शहर में एक युवती की ओर से एक युवक को प्यार के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली (Youth suicide case in Jodhpur) है. पुलिस के अनुसार, युवक की डायरी में मिले सुसाइड नोट से ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली. डायरी में लिखी आपबीती के आधार पर पुलिस ने युवक की प्रेमिका, प्रेमिका की मां और एक अन्य युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है.

शहर की कुडी भगतासनी पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. युवक अपने माता-पिता के साथ रहता था. उसके पिता बागवानी का काम करते हैं जबकि वह ऑटो चलाता था. पुलिस के अनुसार कुडी भगतासनी थाना क्षेत्र में रहने वाले रूपसिंह रावत के 27 वर्षीय पुत्र सूरजप्रताप सिंह का शव शुक्रवार सुबह अपने कमरे में लटकता हुआ मिला था. 19 मई की रात खाना खाने के बाद माता-पिता छत पर सोने के लिए चले गए. सूरज अपने कमरे में था. उसके कमरे में एक डायरी मिली जिसमें उसने अपना सुसाइड नोट लिखा.

पढ़ें: ब्लैकमेल किया, भाई बहन को जान से मारने की धमकी दी और युवती का करता रहा रेप...तंग आ पीड़ित ने किया ये!

डायरी नोट के अनुसार वह अंकिता नाम की लड़की से प्यार करता था. इसके चलते उनकी मुलाकातें होने लगीं. लड़की की मां मंदाकिनी ने भी दोनों की शादी करवाने की बात कही. इस दौरान अंकिता और उसकी मां ने उसके आपत्तिजनक अवस्था में फोटो ले लिए. कुछ समय बाद दोनों ने उसे हर्षित सैनी के माध्यम से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अब तक 80 हजार रुपए उससे ले चुके थे. सब मिलकर उसे डराने धमकाने लगे. वह थक चुका था. युवक ने डायरी में लिखा,'अब मेरे लिए इसके अलावा कोई चारा नहीं है. इसलिए अपनी जान दे रहा हूं. इसमें मेरे परिवार के किसी सदस्य की कोई भूमिका नहीं है.' सब इंस्पेक्टर कानाराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated :May 22, 2022, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.