ETV Bharat / city

परीक्षा में असफल होने की आशंका से गायब हुई युवती, अब कोर्ट ने दिया यह आदेश

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:35 AM IST

वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में असफल होने की आशंका के चलते अपने मामा के घर से भागी युवती के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने के आदेश पुलिस को दिए हैं.
परीक्षा में असफल होने की आशंका से गायब हुई युवती
परीक्षा में असफल होने की आशंका से गायब हुई युवती

जोधपुर. वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में असफल होने की आशंका के चलते अपने मामा के घर से उदयपुर से गायब हुई युवती को राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को उसे सुरक्षित रूप से उसकी मां के पास पहुंचाने का आदेश दिया है. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश फरजंद अली की खंडपीठ के समक्ष झाड़ोल थाना उदयपुर के एसएचओ ने युवती को पेश किया.

पढ़ें. राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए लापरवाह थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश, ये है मामला

युवती ने कोर्ट के समक्ष बताया कि उसने वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा नहीं दी थी. उसे आशंका थी की वह परीक्षा में असफल होगी. ऐसे में डर से वह अपने मामा का घर छोड़ कर जोधपुर से दूर चली गई थी. बता दें कि उसकी मां ने हाईकोर्ट के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर रखी थी. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने युवती को उसकी इच्छा अनुसार मां के घर भेजने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ कोर्ट ने आदेश देते हुए यह भी कहा कि हर माह एक महिला काॅन्स्टेबल लड़की के घर जाकर उसकी सुरक्षा की निगरानी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.