ETV Bharat / city

cyber fraud in Jaipur: न कोई ओटीपी आया, न कोई मैसेज और खाते से पार हो गए 18 लाख रुपए

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 6:04 PM IST

cyber fraud
जयपुर में साइबर ठगी.

cyber fraud in Jaipur: जयपुर में साइबर ठगी की बड़ा मामला सामने आया है. एक कंपनी के खाते से 4 बार में करीब 18 लाख रुपए साइबर ठगों ने पार कर लिए. खाता धारक ने महेश नगर थाने में पहुंचकर साइबर ठगी का केस दर्ज कराया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में साइबर ठगी (Cyber Fraud) की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक कंपनी के खाते से अलग-अलग बार (18 lakh rupees crossed from account through cyber fraud) में 18 लाख रुपए पार कर लिए. खाता धारक के पास न तो कोई मैसेज आया, न ओटीपी आया और ना ही कोई कॉल आया. जिसके के बाद उसे इस ठगी के बारे में पता चला. जिसके बाद पीड़ित राजेंद्र गुप्ता ने महेश नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के बताया पीड़ित ने साइबर फ्रॉड (cyber fraud case in jaipur) का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित का चालू खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बाइस गोदाम ब्रांच में है. 30 मार्च को सुबह करीब 11 बजे से 1.19 बजे तक 5 अलग-अलग मैसेज के जरिए खाते से रुपए निकलने की जानकारी हुई. इसमें जिसमें खाते से पहली बार में 4.50 लाख रुपए, फिर 4.40 लाख रुपए, फिर 4.30 लाख रुपए, फिर 2.60 लाख रुपए, और अंत में 2.41 लाख रुपए विड्रोल हो गए. कुल मिलाकर 18.21 लाख रुपए खाते से गायब हो गए.

पढे़: साइबर ठगों ने दो बैंकों की 3 शाखाओं को बनाया निशाना, 1 करोड़ रुपए का लगाया चूना

साइबर ठगी का मामला दर्ज करायाः पीड़ित ने बैंक में पहुंचकर रुपए कटने की जानकारी बैंक मैनेजर को जानकारी दी. लेकिन बैंक प्रबंधन की और से पीड़ित को संतोष जनक जबाव नहीं मिल पाया. पीड़ित के मुताबिक उसने न तो कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था, न ही बैंक की की ओर से किसी तरह का कोई फोन आया और ना ही ओटीपी प्राप्त हुआ. लेकिन उसके खाते से लाखों रुपए पार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने महेश नगर थाने में पहुंचकर साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस तकनीकी सहायता के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि साइबर फ्रॉड नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातें कर रहे हैं. पहले भी कई बार साइबर फ्रॉड की वारदातें सामने आ चुकी है. जिसके बाद प्रशासन की ओर से भी लोगों को साइबर ठगों से अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.