ETV Bharat / city

EXCLUSIVE : नरपत सिंह राजवी ने दी डोटासरा और खाचरियावास को चुनौती...कहा- बढ़ती महंगाई पर बोलें, सरकार दे ध्यान

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:46 PM IST

Narpat Singh Rajvi interview
नरपत सिंह राजवी की चुनौती

राजस्थान में शुक्रवार का दिन सियासी घमासान का रहा. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की दरों (petrol diesel price)को लेकर सड़क पर थी. वहीं राजाराम गुर्जर के वायरल वीडियो (rajaram gurjar viral video) में RSS की भूमिका पर उठे सवालों पर भी पारा गर्म रहा. इस बीच भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी (BJP MLA Narpat Singh Rajvi) ने ईटीवी भारत में खास बातचीत में मंत्री गोविंद डोटासरा और प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनौती दे डाली.

जयपुर. वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक नरपत सिंह राजवी ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आम जन को राहत मिलने की बात तो कही. लेकिन राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) की ओर से पिछले ढाई साल के दौरान वैट की दरों (VAT rate) में 10 प्रतिशत तक किए गए इजाफे को भी गलत बताया.

राजवी ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार वैट की दरों में कमी कर दें तब भी जनता को राहत मिल सकती है. क्योंकि आज देश में सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही है. आलम ये है कि बॉर्डर के जिलों के पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं. क्योंकि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दरें राजस्थान की तुलना में कम हैं. राजवी ने कहा कि राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) भी अपनी बसों में डीजल दिल्ली और हरियाणा में भरवाता है. अगर हम उसे नहीं रोक पा रहे हैं तो फिर आम जनता को राहत कैसे देंगे.

नरपत सिंह राजवी की चुनौती

केंद्र सरकार भी कम करे टैक्स

नरपत सिंह राजवी ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के मामले में केंद्र सरकार (central government) की ओर से भी आमजन को राहत देने की बात पर सहमति जताई. राजवी के अनुसार कोरोना की दो लहरों ने आम लोगों की स्थिति खराब कर दी है. हमारी सरकारों की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है. लेकिन सरकार को कुछ टैक्स में कमी करके पेट्रोल-डीजल की दरों को कम करना चाहिए. हालांकि जब राजवी से पूछा कि क्या इसके लिए आप केंद्र में अपनी सरकार से आग्रह करेंगे, तब उन्होंने कहा कि हम इस मामले में हमारे सांसदों के जरिए यह बात आगे पहुंचाएंगे.

पढ़ें- कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

हो रहा रेवेन्यू लीकेज, गहलोत सरकार चाहे तो रोक सकती है

नरपत सिंह राजवी का यह भी कहना है पेट्रोल-डीजल की दरों में निर्धारण अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की दरों (international crude oil rates) के हिसाब से ही होना चाहिए. पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान यह काम पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry of Petroleum) करता था. लेकिन मनमोहन सरकार के दौरान ही इसका मैकेनिज्म बदल दिया गया. राजवी के अनुसार राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर अधिक है. ऐसे में जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ता है. यदि सरकार चाहे तो वैट की दरों में कुछ कमी करके जनता को राहत दे सकती है. ऐसा करने पर प्रदेश सरकार का रेवेन्यू लीकेज (government revenue leakage) भी बचेगा. क्योंकि बढ़ी हुई दरों के कारण अधिकतर वाहन बाहरी राज्यों से ही अपने गाड़ियों में फ्यूल फुल करवाकर राजस्थान में प्रवेश करते हैं.

संघ राष्ट्रभक्त संगठन, आरोप लगाने वाले अपना चरित्र देखें

राजाराम गुर्जर के वायरल वीडियो (rajaram gurjar viral video) मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पदाधिकारी की भूमिका पर उठे सवाल और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) और गोविंद डोटासरा के आरोपों पर राजवी ने कहा कि संघ राष्ट्रभक्त संगठन है. आरोप लगाने वाले पहले अपना चरित्र देखें. राजवी ने कहा कि आज कांग्रेस का असली चेहरा पूरे देश के सामने आ चुका है. संघ पर लगाए आरोप झूठे और निराधार हैं. राजवी ने कहा कि मामले की जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

गोविंद डोटासरा को दी चुनौती

संघ को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) के बयान पर राजवी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. डोटासरा ने कहा था कि जनता इन लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने देगी. इस पर राजवी ने चुनौती देते हुए कहा कि यह तो समय बताएगा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गोविंद डोटासरा बाहर निकल पाते हैं या नहीं, यह उन्हें पता चल जाएगा.

Last Updated :Jun 11, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.