ETV Bharat / city

Agneepath scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बेनीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना...कहा- मोदी सरकार ने नौजवानों के साथ किया धोखा

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:45 PM IST

RLP workers demonstrated,  Beniwal said youths were cheated
अग्निपथ योजना को लेकर बेनीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना.

केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना (targeted Modi government regarding Agneepath scheme) का विरोध शुरू हो गया है. राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवान के दम पर भाजपा सत्ता में आई है, यही नौजवान दिमाग ठीक करेगा.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर (targeted Modi government regarding Agneepath scheme) में विरोध किया जा रहा है. राजस्थान में भी जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने इस योजना का जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन में थोड़ी देर के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए और अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना ही पड़ेगा.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने वादों से मुकर गए. उन्होंने आर्मी परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने और भर्ती में कोरोना काल की दो साल की छूट देने का वादा किया था. लेकिन वह वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया और जिन नौजवानों के दम पर वे सत्ता में आए हैं, उन्हीं नौजवानों के साथ धोखा किया.

पढ़ेंः RLP On Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरी आरएलपी, प्रदेश भर में विरोध तेज... लोकसभा घेराव की दी चेतावनी

बेनीवाल ने कहा कि यही नौजवान भारतीय जनता पार्टी का दिमाग ठीक कर देगा. यह राजस्थान से महज सिर्फ ट्रेलर है और आने वाले दिनों में केंद्र सरकार को पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 4 साल में सेना की ड्यूटी के बाद युवाओं को वापस भेज दिया जाएगा और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी. उन्हें दूसरे काम करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कृषि बिलों के मामले में केंद्र सरकार बैक फुट पर आई थी उसी तरह से अग्निपथ योजना के मामले में भी उसे बैकफुट पर आना पड़ेगा. इसके लिए आंदोलन की शुरुआत राजस्थान से हो चुकी है.

कांग्रेस की जैसी होगी भाजपा की हालतः हनुमान बेनीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंबानी और अडानी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता. किसानों और नौजवानों के दम पर भाजपा सत्ता में आई थी और सत्ता में आते ही उन्हें भूल चुकी है. जिस तरह की हालत कांग्रेस की हुई थी उसी तरह की हालत भाजपा की भी होगी. बेनीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार नहीं मानती है तो जिस तरह से किसान आंदोलन किया गया था, उसी तरह से अग्निपथ योजना के विरोध के लिए भी आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ने पर रौलिया निकालेंगे और हाईवे एवं रेलवे ट्रैक भी जाम करेंगे. उन्होंने मांग की कि सेना भर्ती पुराने पैटर्न पर ही लागू होनी चाहिए.

पढ़ेंः सेना भर्ती की अग्निपथ योजना पर आरएलपी का विरोध तेज, कल जिला मुख्यालयों पर पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी साधा निशानाः बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपनी अंतिम पारी खेल रही है. कांग्रेस फिलहाल राहुल गांधी को बचाने में लगी हुई है फिर रॉबर्ट वाड्रा को बचाने में लगेगी. उसके बाद सोनिया गांधी को. उन्होंने कहा कि विपक्ष कमजोर है, इसीलिए मोदी कभी अग्निपथ योजना लेकर आते हैं और कभी कृषि बिल लेकर आते हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा उनकी बात को तवज्जो नहीं दी जा रही है. इसीलिए उन्होंने एनडीए को छोड़ा था. राजनाथ सिंह अपनी बात से मुकर गए और इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई नहीं हो सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.