ETV Bharat / city

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना पर आरएलपी का विरोध तेज, कल जिला मुख्यालयों पर पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 5:50 PM IST

सेना में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना का हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विरोध किया है. बेनीवाल का कहना है कि इस योजना ने सेना में भर्ती की तमन्ना रखने वाले नौजवान का मजाक बना दिया गया है. राज्य में गुरुवार को इसका विरोध सड़कों पर किया (Hanuman Beniwal oppose Agnipath scheme for army recruitment) जाएगा. जरूरत पड़ी, तो देश की संसद का घेराव भी किया जाएगा.

RLP protest against Agnipath Scheme in Rajasthan
सेना भर्ती की अग्नीपथ योजना पर आरएलपी का विरोध तेज, कल जिला मुख्यालयों पर पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

जयपुर. सेना में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने योजना के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया (RLP protest against Agnipath Scheme) है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध करते हुए यह एलान किया.

बेनीवाल ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश के नौजवानों के साथ मजाक है क्योंकि जिस जज्बे के साथ नौजवान सेना में भर्ती होता था, उसका ही केंद्र के मोदी सरकार ने मजाक बना दिया. बेनीवाल ने कहा कि आप नौजवान को अग्नीपथ योजना के तहत सेना में लेंगे, 6 महीने की हथियार चलाने की ट्रेनिंग देंगे और 4 साल बाद निकाल दोगे, तो फिर बाहर आकर गैंगवार की घटनाएं बढ़ेंगी. बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना वापस ले और पूर्व की तरह सेना में जवानों की भर्ती की जाए. सेना भर्ती में निर्धारित उम्र में 2 वर्ष की आयु बढ़ाई जाए.

पढ़ें: 'अग्नीपथ योजना' पर बेनीवाल और भाजपा आमने-सामने, संविदा पर सेना भर्ती के खिलाफ आरएलपी

बेनीवाल ने कहा कि पूर्व में भी वह 7 राज्यों के जवानों को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और आग्रह किया था भर्ती की निर्धारित आयु में 2 साल की छूट दी जाए. लेकिन केंद्र सरकार ने अब भर्तियां ही संविदा पर करने का मानस बना लिया है, जो देश हित में नहीं है. बेनीवाल ने कहा यदि सरकार ने इस निर्णय पर पुनर्विचार करके वापस नहीं लिया तो देश का नौजवान सड़कों पर उतरेगा और केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ विरोध करेगा. बेनीवाल ने कहा केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ गुरुवार को राजस्थान में आरएलपी से जुड़े कार्यकर्ता हर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो आरएलपी देश की संसद का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

Last Updated : Jun 15, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.