ETV Bharat / city

13 सितंबर को विधानसभा का घेराव, किरोड़ी बोले- पुलिस बल का प्रयोग हुआ तो ठीक नहीं होगा...जानिये पूरा माजरा

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:57 PM IST

Kirodi Lal Meena
छात्रों के आंदोलन को किरोड़ी मीणा का समर्थन

कोरोना कालखंड में कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों से ली गई फीस वापस लौटाने और पंजीकृत बेरोजगारों को 10 हजार रुपये मासिक बता दिए जाने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में होने वाले विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से विभिन्न छात्र नेता और युवा जुटेंगे.

जयपुर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं. मामला छात्रों के फीस और विभिन्न मुद्दों से जुड़ा है. पिछले कुछ समय से इस मुद्दे को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन को सांसद किरोड़ी लाल मीणा का साथ मिल गया है. जिसके बाद अब जयपुर में विधानसभा सत्र के दौरान यह बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

गुरुवार को जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी कहा कि आंदोलन गांधीवादी तरीके से होगा. ऐसे में उन्हें विधानसभा तक आने दिया जाए, लेकिन यदि पुलिस बल का प्रयोग हुआ तो यह ठीक नहीं रहेगा. मीणा ने इस आंदोलन को गैर राजनीतिक बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से इसमें सहयोग मांगा है.

छात्रों के आंदोलन को किरोड़ी मीणा का समर्थन...

सांसद किरोड़ी मीणा ने रखी यह मांग...

मीडिया से मुखातिब हुए किरोड़ी लाल मीणा ने 2 वर्ष से बंद पड़े कॉलेज और विश्वविद्यालय में जमा की गई छात्रों की फीस लौटाने या मौजूदा शैक्षणिक सत्र में समायोजित करने की मांग की. मीणा ने यह भी कहा कि बीते कोरोना कालखंड में लाखों विद्यार्थियों की परीक्षा ही नहीं हुई, लेकिन उनसे परीक्षा शुल्क वसूला गया, जिसे वापस किया जाना चाहिए. मीणा ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए आने-जाने वाले विद्यार्थियों का किराया माफ करने और कंप्यूटर शिक्षक सहित विभिन्न भर्तियों को समय पर कराने की भी मांग रखी. मीणा ने यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी द्वारा भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी करने की भी मांग की.

बेरोजगारी भत्ता करे 10 हजार, राजस्थान में स्थानीय को प्राथमिकता के लिए लाए कानून : मीणा

किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों को प्रतिमाह मिलने वाले 3,500 रुपये के भत्ते को बढ़ाकर 10 हजार रुपये मासिक करने की मांग की. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी भत्ते के मामले में सभी प्रकार के राइटर हटा देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत हो सके. मीणा ने आरोप लगाया कि राजस्थान ने 15 लाख 3,834 बेरोजगार हैं. जिनमे 12 लाख 24 हजार पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

पढ़ें : सदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल

इनमें भी केवल प्रदेश सरकार 1 लाख 59 हजार 113 पंजीकृत बेरोजगारों को ही मासिक भत्ता दे रही है, जबकि बड़ी संख्या में बेरोजगार बिना भत्ते के ही परेशानी उठा रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने हरियाणा सरकार की तर्ज पर गहलोत सरकार से भी राजस्थान में प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 70 फीसदी आरक्षण दिए जाने के लिए कानून लाने की मांग की है. वहींं, सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग का जो 50 फीसदी आरक्षण है, उसमें भी बाहरी प्रदेशों के अभ्यर्थियों को 5 फीसदी कोटे तक सीलिंग करने और बचे हुए 45 फीसदी आरक्षण का लाभ राजस्थान के ही बच्चों को दिए जाने के लिए कानून बनाने की मांग की है.

मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में हो मजबूत लोकायुक्त, भ्रष्टाचारियों पर कसे नकेल : मीणा

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए मजबूत लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि आज राजस्थान में 297 अधिकारी ऐसे हैं जिन पर एसीबी ने कार्रवाई की, लेकिन अभियोजन चलाने की स्वीकृति सरकारों ने नहीं दी.

कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल भी खोले जाने की मांग पर शुक्रवार को देंगे ज्ञापन...

राजस्थान में सरकार में कक्षा 9 से 12 तक के तो स्कूल खोलने का एलान कर दिया, लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा सैकड़ों निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों के साथ शुक्रवार को सरकार के समक्ष कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोले जाने की भी मांग करेंगे. मांग के समर्थन में शुक्रवार को किरोड़ी लाल मीणा स्टैचू सर्किल पर समर्थकों के साथ एकत्रित होंगे और ज्ञापन देने जाएंगे.

हालांकि, प्रेस वार्ता में जब मीणा ने इसका एलान करा तो कुछ ही मिनट बाद अभिभावक संघ से जुड़े पदाधिकारी भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली के नाम पर हो रही मनमानी को लेकर भी सांसद मीणा बात रखें. ऐसे में मीणा ने कहा कि फीस वसूली की मनमानी रोकने के लिए सरकार से एक आयोग के गठन की मांग भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.